बुधवार, 27 अप्रैल 2022

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा 

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। दिल्‍ली -हावड़ा रेल लाइन में गाजियाबाद में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते ट्रेन ट्रैफिक ब्‍लॅाक रहेगा। यह ब्‍लॉक रोजाना तीन-तीन घंटे का रहेगा। हालांकि इस वजह से दिल्‍ली-हावड़ा रेल लाइन पर गुजरने वाले ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदला जाएगा, जिससे आवागमन बाधित नहीं होगा। गाजियाबाद में निर्माणाधीन धोबीघाट आरओबी का धनुषाकार गर्डर रखा जा चुका है। इसके रखने के बाद अब ट्रैक के पास लगाई गई शटरिंग हटाई जाएगी। निर्माण एजेंसी के प्रस्ताव पर रेलवे ने 6 दिन के लिए प्रतिदिन तीन –तीन घंटे का रेल ट्रैफिक ब्लॉक दिया है। हालांकि ब्लॉक देर रात में लिए जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित नहीं होगी। सिर्फ एक ट्रेन का प्लेटफार्म बदला जाएगा। इस तरह इस ब्‍लॉक से आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आरओबी निर्माण के दौरान 650 टन वजनी गर्डर को लांच करने के लिए शटरिंग लगाई थी। अब इस शटरिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रात 11:05 बजे से देर रात 2:05 बजे तक तीन घंटे का लगातार छह दिन तक यह ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देर रात में ट्रेनों की आवाजाही कम रहती है, इसकी वजह से रात को काम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे अंतिम ईएमयू ट्रेन को रवाना करने के 5 मिनट बाद ब्लॉक शुरू कर दिया गया। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-3 पर देर रात 11:40 बजे आने वाली एक ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के कारण किसी भी ट्रेन का संचालन बाधित नहीं होगा और शटरिंग भी हट जाएगी।

अभी शहर के लोगों को दिल्‍ली या नोएडा की ओर जाने के लिए मेरठ तिराहे या लालकुआं से होकर जाना पड़ता है। दोनों ओर जाम लगता है। मेरठ तिराहे में आरआरटीएस की वजह से पूरा दिन जाम लगता है, तो लालकुआं की ओर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की वजह से जाम लगता रहा है। धोबीघाट आरओबी बनने के बाद लोगों का रोजाना सुबह और शाम समय बचेगा। इसके अलावा प्रदूषण में भी कमी आएगी।क्‍योंकि जाम लगने से प्रदूषण का स्‍तर बढ़ता है। आरओबी की कई बार डेडलाइन मिस हो चुकी है। वीके सिंह ने सांसद बनने के बाद जून-2016 में इसका शिलान्यास किया। तब से कई बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है‌। लेकिन अब जल्‍द ही इसके तैयार होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...