शनिवार, 9 अप्रैल 2022

सबकुछ बाजार के हाथ में, मंत्रालय किस लियें

सबकुछ बाजार के हाथ में, मंत्रालय किस लियें   

संदीप मिश्र         

लखनऊ। सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सबकुछ बाजार के हाथ में ही है तो फिर मंत्रालय किस लियें ? उन्होंने कहा कि इस मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईंधन के बेतहाशा बढ़ते दामों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियमन है और अगर सब कुछ बाज़ार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीज़ल, गैस का मंत्रालय किसलिए। इस मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए! भाजपाई-महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...