सोमवार, 25 अप्रैल 2022

बीएसएफ: ग्रुप-बी के 90 पदों पर आवेदन मांगे

बीएसएफ: ग्रुप-बी के 90 पदों पर आवेदन मांगे   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स, बीएसएफ के डायरेक्‍टर जनरल ने ग्रुप-बी के 90 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकार‍िक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। नौकरी का विज्ञापन जारी होने के 45 दिनों के भीतर उम्‍मीदवारों को आवेदन करना होगा। रोजगार समाचार में 23 से 29 अप्रैल के एड‍िशन में विज्ञापन प्रकाश‍ित किया गया है।

इंस्पेक्टर आर्किटेक्ट...

आर्किटेक्‍चर ड‍िग्री रखने वाले और काउंस‍िल फॉर आर्किटेक्‍चर अंडर एक्‍ट 1972 के तहत रजिस्‍टर उम्‍मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।उम्‍मीदवार की उम्र 30 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल...

किसी भी सरकारी संस्‍थान से इलेक्‍ट्र‍िकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्‍लोमा किया हो‌। उम्‍मीदवार की उम्र 30 साल से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। रोजगार समाचार में 23 से 29 अप्रैल के एड‍िशन में विज्ञापन प्रकाश‍ित किया गया है।

इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर (वर्क्स), जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...