गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

6 एयरबैग की अनिवार्यता, महंगी होंगी पैसेंजर कार

6 एयरबैग की अनिवार्यता, महंगी होंगी पैसेंजर कार     

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता उन्हें और ज्यादा महंगा बना देगी। इससे वाहन निर्माताओं की बिक्री पर असर होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से उन कंपनियों पर और दबाव पड़ेगा जो पहले से ही कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत से वाहन की कीमतों को लेकर संघर्ष कर रही हैं। केंद्र सरकार ने जनवरी में एक प्रस्ताव जारी किया था। जिसमें 1 अक्टूबर से निर्मित सभी यात्री कारों में छह एयर बैग अनिवार्य कर दिए थे। सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने की उपायों में से एक है। फिलहाल इसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

महामारी के कारण छोटी कारों की बिक्री में पहले से ही काफी गिरावट चल रही है। 6 एयरबैग का नियम आने से उनकी लागत में बढ़ोतरी होगी, इससे उनकी बिक्री को और नुकसान होगा। इसका सबसे बड़ा असर छोटी कार बाजार पर होगा। ग्राहक अधिक महंगी कारों का खर्च नहीं उठा सकते।

इतनी महंगी हो जाएगी कारें...

देश में बनने वाली सभी कारों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग देना पहले से ही अनिवार्य है। ऑटो मार्केट डेटा प्रदाता JATO डायनेमिक्स के अनुसार, चार और एयरबैग के जुड़ने से लागत में 17,600 रुपये की वृद्धि होगी। जाटो इंडिया के अध्यक्ष रवि भाटिया ने कहा कि कुछ मामलों में लागत और भी अधिक हो सकती है, क्योंकि कंपनियों को कार की संरचना में इंजीनियरिंग में बदलाव करने की आवश्यकता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...