बुधवार, 27 अप्रैल 2022

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। शास्त्रीनगर निवासी कारोबारी वागेश कौशिक से एक करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर परिचित ने 3.5 लाख रुपये हड़प लिए। लोन न होने पर वागेश ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वागेश ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है।

वागेश कौशिक ने बताया कि वह सोलर इंस्टालेशन का कारोबार करते हैं। उन्हें कारोबार के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत थी। उनके फूफा के मेडिकल स्टोर पर मुकेश कुमार लंबे समय से काम कर रहा था। लोन की बात सुनकर उसने लोन करवाने की बात कही। आरोप है कि मुकेश ने लोन कराने के लिए उनसे साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। उसमें से मुकेश ने 70 हजार रुपये अपनी परिचित अंजली त्यागी को दिलवाए थे। तय समय में जब लोन नहीं मिला तो उन्होंने मुकेश से अपनी रुपये वापस मांगे। इसके लिए वह मुकेश के घर भी गए। इस नाराज होकर मुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर तमंचा तान दिया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...