गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

22.65 लाख रुपये की ठगी, घोड़े को काला रंग किया

 22.65 लाख रुपये की ठगी, घोड़े को काला रंग किया 

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाल रंग के घोड़े को काला रंग करके 22.65 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक अन्य मामले में भी अच्छी नस्ल के घोड़े दिखाने के बाद सामान्य घोड़े भेजकर 37.41 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पहला केस थाना सिटी सूनाम का है। यहां ठगी का शिकार हुए रमेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर-14 मोहल्ला हरचरन नगर लहरागागा में रहते हैं‌। 
उन्हें जतिंदरपाल सिंह सेखों निवासी सुंदर सिटी सुनाम, लखविंदर सिंह निवासी सिंहपुरा सुनाम व लचरा खाना उर्फ गोगा खान निवासी लेहल कलां ने मिलीभगत करके लाल रंग का घोड़ा बेचा। उन्होंने उसे घर जाकर नहलाया तो घोड़े का काला रंग निकल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...