मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

100 दिनों में कियें जाने वाले कामों की रिपोर्ट: सीएम

100 दिनों में कियें जाने वाले कामों की रिपोर्ट: सीएम  

संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नवगठित मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों से मंगलवार को अगले 100 दिनों में किये जाने वाले विभागीय कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट लीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी ने मंगलवार को मंत्रियों के साथ विभागीय कामों की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी मंत्रियों से अगले 100 दिन के काम का प्लान मांगा।
मुख्यमंत्री योगी अब मंत्रियों द्वारा दी गयी विभागवार कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देख उसकी समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लोकभवन मे समीक्षा बैठक आहूत की है। गौरतलब है कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर राज्य में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का आगाज किया था।
मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किये जाने के साथ ही योगी ने सभी मंत्रियों से उनके संबद्ध विभागों के अगले 100 दिन के कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट देने को कह दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...