शुक्रवार, 25 मार्च 2022

2021 में ₹24,000 करोड़ के मोबाइल फोन का निर्यात

2021 में ₹24,000 करोड़ के मोबाइल फोन का निर्यात 

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। इंडस्ट्री बॉडी, इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) द्वारा किए गए डेटा अनुमानों के अनुसार, सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम, जिसने भारत में स्मार्टफोन के लोकल असेंबलिंग को प्रोत्साहित किया है।
इंडस्ट्री बॉडी, जो अपने मेंबर्स में ऐप्पल और फॉक्सकॉन को गिनता है। भारत ने वित्त वर्ष 2021 में 3.16 बिलियन डॉलर (₹24000 करोड़) के मोबाइल फोन का निर्यात किया। 
लेकिन वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 5.5 बिलियन डॉलर (₹42000 करोड़) से अधिक हो सकता है। यह भारत से मोबाइल फोन के कुल निर्यात में 75% से अधिक की वृद्धि का प्रतीक है, जिसका श्रेय भारत में मोबाइल फोन निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रस्तावित पीएलआई स्कीम को दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन पीएलआई स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुल 14 कंपनियों को मंजूरी दी गई है, जिसकी घोषणा अप्रैल 2020 में ₹40951 करोड़ (लगभग 5.36 अरब डॉलर) के कुल लाभ परिव्यय (टोटल बेनिफिट आउटलेट) के साथ की गई थी। 
हालांकि, पहले वर्ष में कोविड-19 महामारी ने उत्पादन को नुकसान पहुंचाया क्योंकि लॉकडाउन के कारण कारखाने बंद थे। जून 2021 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (Meity) ने कहा कि उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने की समय-सीमा एक वर्ष बढ़ा दी गई है, वित्त वर्ष 2021 को वर्ष शून्य के रूप में गिना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...