मंगलवार, 8 मार्च 2022

राजनीति: सीएम सावंत ने पीएम से मुलाकात की

राजनीति: सीएम सावंत ने पीएम से मुलाकात की    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। गोवा में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। ऐसे में एक्जिट पोल के नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं। गोवा में किसकी सरकार बनती है ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। वहीं, चुनावी नतीजों के आने से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम सावंत ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। बता दें दोनों नेताओं की ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। सीएम सावंत ने एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक हालातों को लेकर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की। 

वहीं, पीएम से मुलाकात के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि 10 मार्च को परिणाम आएगा। बीजेपी राज्य में 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी। ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की ही जीत दिखा रहे हैं। साथ ही सीएम सावंत ने दावा किया बीजेपी को क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन मिलेगा। वहीं सीएम सावंत ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों की मांग को लेकर केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में रहेगा और जरूरत पड़ने पर हम एमजीपी का समर्थन ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...