गुरुवार, 3 मार्च 2022

यूक्रेन से हिमाचल के 198 लोगों को सुरक्षित निकाला

यूक्रेन से हिमाचल के 198 लोगों को सुरक्षित निकाला  

श्रीराम मौर्य      

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक राज्य के 198 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 249 छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान कहा कि राज्य के 53 छात्र अभी भी यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे हुए हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे हुए ज्यादातर छात्रों के लगातार संपर्क में है, जबकि शेष छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने विधानसभा में कहा कि खारकीव, कीव और अन्य क्षेत्रों में फंसे हुए छात्रों को निकालने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को यूक्रेन की सीमा पार करने के लिए परामर्श जारी किया गया है, लेकिन उनके लिए बसों की या कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए क्योंकि उन्हें गोलाबारी और भारी बर्फबारी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश का कोई भी छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में नहीं है, क्योंकि उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ठाकुर ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के प्रमुखों से भारत के छात्रों की निकासी के प्रयासों में मदद के लिए बात की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...