मंगलवार, 1 मार्च 2022

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया

2 साल की मासूम को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगाया   

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक 2 साल की मासूम को 16 करोड़ रुपये का कीमती इंजेक्शन लगाया गया है। एसईसीएल कर्मी की बेटी सृष्टि रानी को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया है। दुर्लभ बीमारी से जूझ रही मासूम सृष्टि रानी को आखिकार दिल्ली के एम्स अस्पताल में विदेश से मंगाई गई 16 करोड़ रुपये कीमती जोलगेजमा इंजेक्शन लग गई। इससे परिवार वालो के साथ ही मासूम सृष्टि की जिंदगी बचाने के मुहिम में जुटे तमाम लोगो ने भी राहत की सांस ली। दिल्ली एम्स अस्पताल में सफलतापूर्वक सृष्टि रानी को विदेश से मंगाई गई इंजेक्शन इंजेक्ट किया गया।

एम्स अस्पताल की डॉक्टर शेफाली के साथ सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने इस प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।एसईसीएल के दीपका परियोजना में ओवर मेन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार रवि की दो वर्ष की बेटी सृष्टि रानी दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप वन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है।उसे बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये कीमती इंजेक्शन की जरूरत थी। जेबीसीसीआई की बैठक में सृष्टि के इलाज का खर्च उठाने की मांग कोल इंडिया से रखी गई। कोल इंडिया प्रबंधन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सृष्टि के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने के मांग को मजूरी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...