मंगलवार, 8 मार्च 2022

सपा ने मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की

सपा ने मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की     

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मतगणना स्थल के आस-पास मोबाइल फोन के अत्याधिक दुरुपयोग होने की आशंका जताते हुए मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की मांग की। सपा महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने ज़िलाधिकारी से मतगणना की निष्पक्षता बनाए रखने के साथ मतगणना स्थल मुण्डेरा मण्डी परिसर के आस पास मोबाईल के दुरुपयोग के मददेनजर एवीएम की हैकिंग को रोकने के लिए जैमर लगाने की मांग की। इफ्तेखार ने एग्जिट पोल को जनता को भ्रमित करने वाला बताते हुए कहा कि जहाँ किसान नौजवान ग्रहणी और आम जनमानस इस सरकार से हताश और निराश था और हर जगहाँ से भाजपाईयों को खदेड़ा जा रहा था। इनकी हार, सुनिश्चित है। ऐसे मे गड़बड़ी फैलाने के इरादे से सरकार ने एग्जिट पोल ऐजेन्सियों के द्वारा भ्रामक खबरे फैला गड़बड़ी कराने का ताना बाना बुन्ने की नाकाम कोशिश की है। 
तारिक सईद अज्जू ने विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा की बंगाल और बीहार मे भी ऐसे ही भ्रामक खबरे प्रसारित की गईं थी। लेकिन रिज़ल्ट इसके उलट आया। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा समेशा से झूठ की बुनियाद पर खेती करती चली आ रही है। लेकिन, इस बार भाजपा से सीधी जनता की लड़ाई थी और जीत सपा की ही होगी। नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से संयम के साथ स्ट्रांग रुम की निगरानी मे चौकनने रहकर मुण्डेरा मण्डी मतगणना स्थल पर डटे रहने की अपील की।
सपा मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी ने बताया की बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से दिन मे 1 बजे चौदहों पीर बाबा की मज़ार पोलो ग्राउण्ड पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने को चादर पोशी के साथ जीत की दुआ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...