गुरुवार, 31 मार्च 2022

4 अप्रैल से प्रारंभ होगा वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’

4 अप्रैल से प्रारंभ होगा वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’  

इकबाल अंसारी          
मदुरै। तेरह दिवसीय वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’ चार अप्रैल से शुरू होगा। इसे प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी-सुंदरेश्वर मंदिर का ‘चिथिराई ब्रह्मोत्सवम’ के नाम भी जाना जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि महोत्व की शुरुआत पांच अप्रैल को भगवान सुंदरेश्वर के 56 फीट ऊंचे “द्वाजस्तंभ” (ध्वजस्तंभ) पर पारंपरिक तरीके से पवित्र ध्वज के फहराने के साथ होगी। पट्टाभिषेकम’ (देवी मीनाक्षी के लिए राज्याभिषेक) 12 अप्रैल को किया जाएगा और प्रसिद्ध ‘थिरुक्कल्याणम’ (आकाशीय विवाह कार्यक्रम) 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर का रथ उत्सव 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद 16 अप्रैल को ‘भगवान कल्लाझगर का वैगई नदी में प्रवेश’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन होगा। हिंदू धार्मिक एवं बंदोबस्ती विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए व्यापक व्यवस्था की है। देश और विदेश के लाखों भक्तों के चिथिराई उत्सव में भाग लेने की उम्मीद है। सरकार की ओर से 2020 में कोरोना के मद्देनजर लगाई गए ज्यादातर पाबंदियां हटा दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...