सोमवार, 7 मार्च 2022

व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया फीचर

व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया फीचर    

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने एक कमाल का फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर फिलहाल, बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर में आप बिना इंटरनेट के अपना व्हाट्सएप चला सकते हैं। मेटा कंपनी ने पिछले साल एक फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी, जिसे लेकर कंपनी ने कहा था कि व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर्स फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने की स्थिति में भी मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे। इसे सीधे शब्दों में कहें तो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं है। करीब 8 महीने की टेस्टिंग के बाद व्हाट्सएप ने इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। व्हाट्सएप डेस्कटॉप के बीटा यूजर्स अब फोन को फ्लाइट मोड में डालकर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप का यह नया फीचर सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप यूजर्स के लिए है। यदि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है। सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें। अब इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने फोन के व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद लिंकिंग डिवाइस के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपने मल्टी-डिवाइस मेटा का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके बीटा वर्जन ज्वाइन करें। अब डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करें। आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है। अब आप फोन में इंटरनेट नाम होने की स्थिति में भी लैपटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। अब व्हाट्सएप आपके लैपटॉप के इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...