मंगलवार, 22 मार्च 2022

अवैध निकासी, सुप्रीमो लालू की तबीयत बिगड़ी

अवैध निकासी, सुप्रीमो लालू की तबीयत बिगड़ी  

इकबाल अंसारी   

रांची। झारखंड में चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उनका क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है। मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक श्री प्रसाद के वर्तमान स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर (एम्स दिल्ली) रेफर करने की अनुशंसा जेल प्रशासन से की। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती श्री प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद चिकित्सकों की टीम के प्रमुख डॉ. विद्यापति की अध्यक्षता में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुईं।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. विद्यापति ने बताया कि लालू प्रसाद डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी स्टोन, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से जुड़ी बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी की समस्या, आंख से कम दिखना सहित कई अन्य बीमारी से ग्रसित है। मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही हैं। 

चारा घोटाले के दूसरे सजायाफ्ता आर.के.राणा की तबीयत भी बिगड़ गयी हैं। आर के राणा के पेट और लीवर में पानी भर गया हैं। इसी वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही हैं और फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार आरके राणा की स्थिति वैसी हैं, जैसे वेंटिलेटर पर मल्टी ऑर्गन फैलियर सिस्टम वाले मरीज को रखा जाता है। चिकित्सकों ने उन्हें भी हायर सेंटर रेफर किया गया है और एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...