मंगलवार, 29 मार्च 2022

सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना

सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना


मिनाक्षी लोढी                

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। दार्जिलिंग में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव आते ही एक पार्टी दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है। इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता है। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए आपको दिल्ली का लड्डू नहीं , कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए।

वहीं, महंगाई के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, बात क्या है खाली तंग करो, जैसे लोग भूल जाएं कि गैस के दाम बढ़ गए हैं। कब से दार्जिलिंग के लिए थ्री टायर पंचायत की बात कर रही हूं। लेकिन चुपचाप बैठे हैं। चुनाव में खुद को बोलेगा कि देश का रक्षक है। इसका उल्टा जो होता है वही है। वहीं ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, साल में 10 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाते हैं। डीजल और गैस का भी भाव बढ़ाते हैं। चाय बागान भी बंद कर देते हैं।

वहीं बीरभूम की हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं। बंगाल और जनता के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। खाली एक ही काम है, आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम कर दो। बता दें ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘चा (चाय) सुंदरी योजना’ को लॉन्च किया। इस योजना के तहत 3,80000 परिवारों को घर मुहैया कराया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि, चाय से जुड़े श्रमिकों को टीएमसी की सरकार बनने से पहले 67 रुपये रोज़ाना मिलते थे, अब उन्हें 202 रुपये रोज़ाना दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...