मंगलवार, 29 मार्च 2022

'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया

'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया        

अश्वनी उपाध्याय                          

गाजियाबाद। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने 'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ डायमंड फ्लाईओवर के पास वाले पॉइंट पर सेल्फी ली। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर आयुक्त प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रहे है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के कई मुख्य चौराहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाए गए है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकारियों के साथ रेत मंडी, प्रताप विहार विजयनगर तथा सिटी जोन के चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त तथा निगम के अन्य अधिकारियों ने डायमंड फ्लाईओवर के पास सेल्फी ली।

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश बताया कि शहरवासी शहर पर गर्व महसूस करें इसके लिए शहर के 10 स्थान तैयार किए गये है। जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से गजब गाजियाबाद तो कहीं आई लव गाजियाबाद और स्वच्छता का संदेश लिखा हुआ है। अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है। प्रथम चरण में राजेंद्र नगर चौराहा, मोहन नगर चौराहा, वैशाली चौराहा, विजयनगर में लीलावती चौराहा तथा डायमंड फ्लाईओवर के पास गजब गाजियाबाद के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान हमें रखना होगा। अगर कोई व्यक्ति इधर-उधर कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि स्वच्छता के इस मिशन में सामाजिक भागीदारी एवं दबाव का होना आवश्यक है। तभी हम अपने गाजियाबाद शहर को नंबर 1 बना सकेंगे।

नगर आयुक्त ने रेत मंडी प्लांट का निरीक्षण किया। जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेत मंडी में कचरे के पृथक्करण को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। साथ ही कचरे से निकली हुई प्लास्टिक के माध्यम से प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने के लिए भी योजना बनाने के लिए कहा और प्लास्टिक टूरिज्म प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त द्वारा विजय नगर के निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई व्यवस्था को देखा गया। जिसमें कार्य संतुष्टि पूर्ण ना होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा टीम को कड़े निर्देश दिए। साथ ही कहीं पर भी पूरे शहर में नाले की सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के क्रम में सुपर जोनल प्रभारी तथा नगर आयुक्त द्वारा लगातार शहर भ्रमण किया जा रहा है। शहर को स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...