रविवार, 20 मार्च 2022

जिलाधिकारी की प्रेरणा से 'स्वच्छता' अभियान चलाया

जिलाधिकारी की प्रेरणा से 'स्वच्छता' अभियान चलाया  

मनोज सिंह ठाकुर
चित्रकूट। चित्रकूट में रविवार को कामदगिरि पर्वत में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन के सहयोग से कामदगिरि स्वच्छता समिति ने साफ-सफाई का कार्य किया। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें वन प्रभाग चित्रकूट सतना का भी सफाई अभियान में योगदान रहा। साफ सफाई के बाद वहां के दुकानदारों से अतिक्रमण न फैलाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा गया।
साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया...
डिप्टी रेंजर रामबाबू मिश्रा, सत्य नारायण पांडेय, जानकी प्रसाद विश्वकर्मा, वनरक्षक जे पी मिश्रा, वनरक्षक वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर तिवारी इसके अलावा नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह के निर्देशन में नगर परिषद चित्रकूट के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह, स्वच्छता समिति चित्रकूट के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महासचिव शंकर यादव अंजू वर्मा राजेंद्र कुमार त्रिपाठी विनोद वर्मा, पदमेंद्र त्रिपाठी शारदा संजय यादव राजकुमार सीताराम राजेश छोटू पटेल नवल जानकी राजा मिश्रा सोनू यादव चुन्नीलाल आदि का योगदान रहा, दीपावली बाद हुई सफाई में यह बात उभर कर सामने आई कि जन जागरूकता के अभाव में परिक्रमा मार्ग व कामदगिरि पर्वत में गंदगी फैल रही है इसको नियंत्रित करने के लिए सभी को आत्ममंथन करना चाहिए।

सफाई के प्रति सजग रहें...
कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के दुकानदारों व वहां निवासियों को स्वयं जागरूक होना चाहिए। सफाई समिति के सदस्य शंकर यादव ने कहा कि स्वयं सफाई के प्रति सजग रहें तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। नगर पालिका के सफाई नायक जानकी प्रसाद कुशवाहा की पूरी टीम स्वच्छता कार्य में सहभागी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...