मंगलवार, 15 मार्च 2022

9 अप्रैल को मतदान, 12 को मतगणना: अधिकारी

9 अप्रैल को मतदान, 12 को मतगणना: अधिकारी     

अश्वनी उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार        
मेरठ/गाजियाबाद। मेरठ सहायक रिटर्निंग आफिसर 34-मेरठ, गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ सत्य प्रकाश सिंह ने 34-मेरठ, गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित मेरठ, बागपत, गाजियाबाद एवं हापुड, जिलों के समस्त नागरिको को सूचित करते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ.प्र विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रो के निर्वाचन हेतु, जिनका कार्यकाल 07 मार्च 2022 को समाप्त हो चुका है। द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुये चरणवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि नामांकन पुनः प्रारंभ करने की तिथि 15 मार्च 2022, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 19 मार्च 2022, नामांकन समय प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु दिनांक 21 मार्च 2022, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 23 मार्च 2022, मतदान का दिनांक 09 अप्रैल 2022, मतदान का समय पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक, मतगणना का दिनांक 12 अप्रैल 2022 है तथा 16 अप्रैल 2022 से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि उल्लिखित किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में जो भी नाम-निर्देशन पत्र 04 और 05 फरवरी 2022 को भरे गये होंगे, उन पर भी ऐसे अन्य नाम-निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो दिनांक 15 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक भरे जा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त संशोधन के अतिरिक्त उ0प्र0 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 निर्वाचन क्षेत्र 34-मेरठ, गाजियाबाद की प्रक्रिया एवं व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...