मंगलवार, 22 मार्च 2022

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। वहीं, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा। दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है। वहीं लखनऊ में 987.50 रुपये। कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है तो चेन्नई में 965.50 रुपये। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...