गुरुवार, 31 मार्च 2022

तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी, बैंकों पर लटकेंगे ताले

तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी, बैंकों पर लटकेंगे ताले    

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देशवासियों के सामने नए साल के आगमन के साथ ही शुरू हुआ परेशानियों का सिलसिला, कहीं से भी थमता हुआ नहीं लग रहा है। 2 दिन पहले ही चार दिनों की बैंक बंदी झेलने वाले देशवासियों को अब अगले महीने भी बैंकों की बंदी का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, अप्रैल के महीने में तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
आगामी शनिवार से 1 अप्रैल के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत देश के सभी हिस्सों में हो जाएगी। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैशाखी जैसे प्रमुख त्योहार हैं। अप्रैल में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अप्रैल की छुट्टियों से संबंधित सूची जारी की है। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ यदि कोई जरूरी काम है तो इसकी योजना आप पहले से बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग की वजह से सामान्य कामकाज नहीं होगा। लेकिन आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग, शिमला में खुले रहेंगे बैंक। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 3 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 4 अप्रैल को सरहुल के अवसर पर रांची में बैंक बंद रहेंगे। 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती है। हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। 9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 10 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू के अवसर पर शिलांग और शिमला को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू के मौके पर जयपुर, जम्मू- श्रीनगर को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे। 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 
17 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 21 अप्रैल को गारिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे 23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 24 अप्रैल रू- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 29 अप्रैल को शब-ए-कादर/जमात-उल-विदा के अवसर पर जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...