शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

एयर इंडिया के विमान ने मुंबई के लिए भरी उड़ान

एयर इंडिया के विमान ने मुंबई के लिए भरी उड़ान     

सुनील श्रीवास्तव     

कीव/मास्को। रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ शुरू की गई जंग के तीसरे दिन यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए उड़ान पकड़ ली है। जिससे यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी राहत की भारी सांस ली है। शनिवार को यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे भारतीय छात्रों को अपने देश लाने के लिए एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर ली है। अपने वतन लौटने के लिये भारी तनाव झेल रहे भारतीय छात्र विमान के भीतर बैठने के बाद अत्यंत ही खुश दिखाई दिए हैं। क्योंकि कई दिनों से वह भय के साए तले रहकर यहां से किसी तरह निकलने की ईश्वर से कामना कर रहे थे। इधर भारत में यूक्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरीडोर बनाया गया है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र अथवा आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। 

यूक्रेन की इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए वहां पर फंसे भारतीय लोगों से कहा है कि सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित किए बगैर वह सीमा की तरफ नहीं निकले। पश्चिमी शहरों में खाने पीने की चीजों के साथ ही वह इस समय जहां पर हैं उनके लिए वहीं पर बने रहना बेहतर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...