बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

संत रविदास जयंती पर सीएम ने सादर नमन किया

संत रविदास जयंती पर सीएम ने सादर नमन किया     

मनोज सिंह ठाकुर        

भोपाल। संत रविदास जयंती के अवसर पर मप्र शासन के अनुसूचित जाति कल्याण कल्याण विभाग की ओर से संत रविदास मंदिर भेल बरखेड़ा पठानी में बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित होने से कार्यक्रम में इंटरनेट मीडिया के जरिए आनलाइन जुड़े हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कहा कि आपने सामाजिक समरसता, मानव कल्याण व ईश्वर की प्राप्ति का जो मार्ग दिखाया। उसी से विश्व शांति व मानवता का कल्याण संभव है। इसके अलावा कार्यक्रम में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर सहित बड़ी संख्‍या में गणमान्य नागरिक शामिल हैं। 

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने रखी मांग, बरखेड़ा में सालों पुराना मंदिर इसे पवित्र धाम के रूप में विकसित किया जाए। संत रविदास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने भी किया संबोधित। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरकारी स्तर से कभी रविदास जन्म दिवस कार्यक्रम नहीं हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...