शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

जिन पर आरोप है, वे समाजवादी में नहीं: अखिलेश

जिन पर आरोप है, वे समाजवादी में नहीं: अखिलेश   

संदीप मिश्र        

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में दलित युवती के मर्डर केस मामले में अब सियासत शुरू हो चुकी है। इस मामले में पूर्व सपा नेता का नाम आने पर समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश का कहना है कि जिन पर आरोप है, वे समाजवादी में नहीं है। बल्कि उनके पिताजी समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे। मगर बीते चार वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और और उन्हें जेल भेजा जाए।

दरअसल, पिछले दो माह से लापता दलित युवती का शव समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के बनवाए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी रजोल सिंह दिवंगत सपा नेता फतेह बहादुर का बेटा है। दलित युवती का शव बरामद होने के बाद लगातार विरोधी पार्टियां समाजवादी पार्टी पर हमला कर रही हैं। इसी बीच अखिलेश ने भी अपना एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो आरोपी है। वह सपा पार्टी के नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...