गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता' शिविर का आयोजन

'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता' शिविर का आयोजन    

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत  जनपद के नखास कोना स्थित पीर बाबा मजार पर चल रहे उर्स मेला में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ‘दुआ से दवा तक’ कार्यक्रम के तहत मजार पर आए हुए श्रद्धालुओं को मनोचिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पासवान व नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के इलाज में दवाओं एवं मनोवैज्ञानिक थेरेपी की उपयोगिता बतायी। कार्यक्रम का उद्देश्य झाड़फूँक व अन्धविश्वास को दूर करना था।
अस्पताल परिसर में दवा, मनोवैज्ञानिक परीक्षण व मनोचिकित्सीय काउंसलिंग की नि:शुल्क व्यवस्था है।
मनोचिकित्सक डॉ राकेश कुमार पासवान ने श्रद्धालुओं से बातचीत में बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां के मामले में इलाज संभव है। ऐसे मामलों में कई बार दवाओं का कोर्स थोड़ा लंबा चलता है। इलाज के कोर्स के पूरे होने पर मरीज पूरी तरह तरह स्वस्थ हो जाता है। कई बार अन्धविश्वाश के चक्कर में पड़कर मरीज अपने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या को और गंभीर बना लेता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को न छिपायें  व झाड़-फूक नहीं बल्कि चिकित्सा का विकल्प चुनें।  
नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर अपनी बात रखते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को हम व्यक्ति के मनोव्यवहार में आये बदलाव व मानसिक स्थिति में आये परिवर्तन के नजरिये से देखते हैं। उसी हिसाब से पीड़ित की मनोचिकित्सीय काउंसलिंग कर उसका इलाज शुरू करते हैं। बीते वर्षों में ऐसे कई मरीजों का उपचार व काउंसलिंग की गई। जो बाइपोलर मूड डिसऑर्डर, स्कित्सोफ़्रीनिया, एंजायटी डिसऑर्डर, सोमेटिक डिसऑर्डर आदि से पीड़ित थे। इनमें से ज़्यादातर लोग आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...