रविवार, 20 फ़रवरी 2022

एयर इंडिया के 2 पायलट्स की स्किल पर तारीफ

एयर इंडिया के 2 पायलट्स की स्किल पर तारीफ    

अखिलेश पांडेय          

लंदन/नई दिल्ली। एयर इंडिया के दो पायलट्स की स्किल की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। ये पायलट हैं, कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव, जिन्होंने 18 फरवरी को ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान के बीच एयर इंडिया के दो विमानों को सुरक्षित लैंड करवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अंचित भारद्वाज हैदराबाद से टेकऑफ करने वाली एआई-147 फ्लाइट को उड़ा रहे थे, जबकि आदित्य राव गोवा से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट एआई-145 के पायलट थे। दोनों की तारीफ करते हुए एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि हमारे कुशल पायलट्स ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं।

हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय तूफान यूनिस की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं। इसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने कई फ्लाइट्स को गो अराउंड में रखा था, लेकिन एअर इंडिया के दोनों पायलट्स ने अपने विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया। दोनों फ्लाइ‌ट्स की लैंडिंग को बिगजेट टीवी नाम के यूट्यूब चैनल ने लाइव स्ट्रीम किया था। यूनिस तूफान की वजह से ब्रिटेन में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट पर कई विमानों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं बेल्जियम और आयरलैंड में भी तूफान की वजह से फ्लाइट्स को रद्द कर किया गया था।

यूनिस तूफान के चलते उत्तर-पश्चिमी यूरोपा में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बदहाल हो गया है और कम से कम 16 लोगों की जान गई है। तूफान प्रभावित देशों में ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड शामिल हैं।यूनिस ने बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम में करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति तेज होने के कारण ब्रिटेन में करीब 2 लाख घरों की बिजली चली गई है। इधर तेज हवाओं से लंदन के इनडोर स्टेडियम ओ2 अरेना की छत उड़ गई है। वहीं तूफान की वजह से लोग अब भी घरों में दुबके हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...