शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

आंगनबाड़ी केंद्रों के 'दिवसीय' प्रशिक्षण का आयोजन

आंगनबाड़ी केंद्रों के 'दिवसीय' प्रशिक्षण का आयोजन   

गणेश साहू              
कौशाम्बी। शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसी मंझनपुर में समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1 से 5 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के प्रारंभिक स्तर पर स्क्रीनिंग एवं पहचान करके उनकी बाधाओं के दर को न्यूनतम करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर चंद्र मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बहुमूल्य सुझाव दिया कि आरंभिक अवस्था में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग एवं उपचार से बच्चों में पढ़ने लिखने एवं बुनियादी संक्रियाएं करने की क्षमता में तेजी से विकास होता है। कार्यक्रम में सीडीपीओ मंझनपुर श्रीमती रेनू वर्मा भी उपस्थित रही। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की स्क्रीनिंग एवं पहचान हेतु गतिविधियों के नियमित क्रियान्वयन पर जोर दिया। 
कार्यक्रम में ओम दत्त त्रिपाठी (ए आर पी), श्रद्धा सिंह (स्पेशल एजुकेटर), राजीव कुमार तिवारी( स्पेशल एजुकेटर) मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवाइजर श्रीमती मंजू सिंह का उल्लेख योगदान रहा तथा समस्त बीआरसी स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...