शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट' परियोजना को रोकने की मांग

'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट' परियोजना को रोकने की मांग   

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। सनावद नगर का सत्तर फीसदी गंदा पानी गंदे नालों के माध्यम से जीवनदायिनी नर्मदा नदी में मिल रहा है। 6 साल पहले संरक्षित नर्मदा जल के लिए प्रस्तावित सनावद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का 2018 में शिलान्यास तो हुआ, लेकिन विगत 4 सालों में कागजी प्रक्रिया में रहते उस पर मैदानी काम प्रारंभ नहीं हो सका है। जहां जानकारी में जल्द ही सीवेज के पानी को साफ करने की प्रक्रिया में (वेट वेल एवं प्रायमरी ट्रीटमेंट यूनिट आदि) निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है। वही खबर है, इस बार मंडी बोर्ड की भुमि पर बिना सक्षम अनुमति ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भारतीय किसान संघ के विरोध पर है। जो योजना निर्माण की एक बार फिर असमंजसता को लेकर है।

फिलहाल कृषि मंडी बोर्ड एंव नगरपालिका का पक्ष सामने नहीं आया है। दरअसल, भारतीय किसान संघ द्वारा तहसीलदार शिवराम कनाशे एवं नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल को एक ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कृषि उपज मंडी की भूमि पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य को रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन अनुसार कृषि उपज मंडी सनावद के खरगोन रोड स्थित मंडी प्रांगण में नगर पालिका द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नल-जल योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। जो कृषि उपज मंडी समिति सनावद एवं कृषि विपणन बोर्ड की बिना अनुमति के हो रहा है। सीजन में जगह कम होने होने से अधिक संख्या में वाहन और बैलगाड़ी आने पर किसानों को अपने वाहन लगाने एवं उपज मंडी में लाने में परेशानी होगी। वही पटवारी हल्का नंबर 42 में कई शासकीय भूमि है वहां पर भी ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा सकता है।

इस तरह बिना अनुमति के मंडी प्रांगण में शुरू होने वाले नल जल योजना के काम को रोके जाने की मांग की गई है। ऐसा ना होने पर भारतीय किसान संघ को विरोध मे आंदोलन करना पड़ेगा। संघ के रेवाराम भायड़िया अनुसार जब किसानों के लिए उक्त भूमि दी गई है। तो कृषि विपणन बोर्ड से इस बात की स्वीकृति लेना चाहिए थी। लेकिन, नगर पालिका द्वारा ऐसा नहीं करते हुए भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में जिलाधीश से मिलकर भी उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान केवल राम चौधरी, जबर सिंह पवार, हरनाम सिंह, नाना जी बिरला, जितेंद्र किराड़े सहित किसान भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...