मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

लोनी विधानसभा में रंजीता का रोड शो, लैस गो

 लोनी विधानसभा में रंजीता का रोड शो, लैस गो
अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोनी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने रोड शो किया। रंजिता धामा का रोड शो बेहटा हाजीपुर स्थित उनके कार्यालय से शुरू होकर लोनी बॉर्डर, जवाहर नगर, गुलाब वाटिका, विकास कुंज, इन्द्रापुरी, दो नंबर, बलराम नगर, लोनी तिराहे से होता हुआ खन्ना नगर, गढ़ी कटैया, पुश्ता रोड से लगे सभी वार्ड, मीरपुर, मंडोला, पचायरा, ट्रॉनिका सिटी समेत बाग रानप, बन्थला, टीला शहबाजपुर समेत दर्जनों वार्डों और गांवों में होता हुए। वापस उनके कार्यालय पर समाप्त हुआ। रोड शो में गाड़ियों के काफिले समेत दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर और ऑटो आदि के माध्यम से रंजीता धामा के लाखों समर्थकों ने चुनावी समर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंजीता धामा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दुष्ट लोग आज आंखें खोलकर देख लें कि ये वो जनसमूह है जो लोनी में सत्य के साथ और असत्य के खिलाफ खड़ा है। चुनावी परिणाम इस बात पर मुहर लगा देंगे कि मनोज धामा लोनी के लोगों के दिलों में बसते हैं। जहां से तुम लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें निकाल नहीं सकते।रंजीता धामा ने कुछ लोगों पर उनके समर्थकों में शामिल महिलाओं से भी अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम अपना चुनाव-प्रचार करते हुए, दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित बलराम नगर लालबाग मंडी रोड कट के पास पहुंचे तो कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नाम ना बताते हुए, व्यक्ति विशेष के इशारे पर उनके समर्थकों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। यही जनता उन्हें 'वोट की चोट' से सबक सिखाने का कार्य करेगी। सबसे खास बात अंत में उन्होंने कहा, कि हम अपने लक्ष्य के बेहद करीब है, फाइनली लेस गो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...