रविवार, 20 फ़रवरी 2022

यूक्रेन ने 'डीपीआर' की कई बस्तियों पर गोलाबारी की

यूक्रेन ने 'डीपीआर' की कई बस्तियों पर गोलाबारी की

सुनील श्रीवास्तव       

कीव। यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने देश के दक्षिण-पूर्व (डोनबास) में स्व-घोषित डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) की कई बस्तियों पर गोलाबारी की है। जिसमें मिन्स्क समझौतों द्वारा निषिद्ध 120-मिमी कैलिबर गोले भी शामिल हैं। युद्धविराम व्यवस्था पर नियंत्रण एवं समन्वय के लिए स्थापित संयुक्त केंद्र के डीपीआर मिशन ने यह जानकारी दी है। डीपीआर अधिकारियों ने रविवार को तड़के बताया कि कोमुनारिवका और स्टारोमीखाइलिवका की बस्तियों में 120 मिमी कैलिबर की कुल बीस गोले दागे गए। वहीं 122 मिमी के कैलिबर के 25 गोले पेट्रिव्सके की बस्ती में दागे गए।

इससे पहले डीपीआर मिशन ने बीती रात कहा था कि यूक्रेन की सुरक्षा बलों ने डोनेट्स्क में 120 मिमी के 12 गोले दागे हैं, जबकि डोनेट्स्क उपनगरों में स्थित ओलेक्सांद्रिव्का की बस्ती में 122 मिमी के चार गोले दागे हैं। मिशन के मुताबिक रविवार तड़के डीपीआर में कई अन्य बस्तियों को भी मिन्स्क समझौतों द्वारा प्रतिबंधित हथगोले और गोलों से निशाना बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...