सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भरीं उड़ान

छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भरीं उड़ान    

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान भरी है। जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दी है।बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का सिलसिला जारी है। ऑपरेशन गंगा की पांचवीं फ्लाइट जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो छात्रों का जोर-शोर से स्वागत हुआ। मां बाप, दोस्त, परिवार सुबह से टकटकी लगाए अपने परिजनों के बाहर आने का इंतजार करते दिखे। कोई गुलदस्ते तो कोई फूल माला लिए इन छात्रों का इंतजार कर रहा था। यूक्रेन से वापस आये छात्र वहां के हालात बताते हुए भावुक हो गए। 
छात्रों ने बताया कि उनके घर के आसपास ही बमबारी हो रही थी। उम्मीद नहीं थी कि बच पाएंगे, वहां से निकलना तो बहुत दूर की बात थी। एक छात्रा बताती हैं कि रोमानिया बॉर्डर पर हजारों बच्चे घर जाने के लिए दो दिन से खड़े हैं। छात्रों में धक्का-मुक्की हो रही है। ना खाने की सुविधा है ना पानी की। बेसिक सुविधाएं ना होने की वजह से छात्रों को नरक जैसे हालातों से गुजरना पड़ रहा है। वापस आये छात्र अब अपने उन साथियों के लिए चिंता में हैं जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं।

आज भारत लौटे छात्रों के परिजन बेहद खुश और भावुक नजर आए। एक छात्र की मां बताती हैं कि चिंता की वजह से परिवार ना तो खाना खा पा रहा था और ना ही सो पा रहा था। आज बेटा वापस लौट आया है तब जाकर सुकून मिला है। भारत सरकार का बहुत शुक्रिया है, जिन्होंने हमें बच्चों से मिलवा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...