मंगलवार, 11 जनवरी 2022

लूट की वारदात को अंजाम, 1 बदमाश गिरफ्तार

लूट की वारदात को अंजाम, 1 बदमाश गिरफ्तार      
दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग के कंधे में कीड़ा होने का झांसा देकर गले में पहने सोने का ताबीज लूट लिया और मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर निवासी प्रीति यादव 7 जनवरी को घर के पास पड़ोस में ही बाहर बैठे हुए थे उसी दौरान एक युवक उनके पास आया और उनसे कहना कि तुम्हारे कंधे पर कीड़ा बैठा हुआ है कीड़े को हटाने के पहनने युवक भुज के गले से सोने का ताबीज लेकर फरार हो गया तभी बुजुर्ग ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने लूट का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवारपाड़ा निवासी भोला देवार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चेन बरामद कर जेल भेज दिया है।
बाइक सवार युवक पर चलीं गोलियां, मृत घोषित
संदीप मिश्र   
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक मामला सामने आया है। जहां रात को बाइक सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने कई गोलियां बरसा दी। मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। कहा जा रहा हैं कि आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कल्लू उर्फ सोनू पर गोलियां चला दी। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। 
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि कल्लू ट्रैक्टर मिस्त्री था और कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। परिजनों को शक है कि इस झगड़े की वजह से रंजिश में आकर उन लोगों ने कल्लू की हत्या कर दी। उधर एसपी प्रशांत वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...