रविवार, 2 जनवरी 2022

बकरी चुराने के संदेह में एक युवक की हत्या, अरेस्ट

बकरी चुराने के संदेह में एक युवक की हत्या, अरेस्ट
दिसपुर। असम के गोलाघाट जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में तीन लोगों ने बकरी चुराने के संदेह में 45 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। डेरगांव थाना क्षेत्र के ममरानी गांव में शनिवार रात स्थानीय लोगों की मौजूदगी में हुई इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। 
डेरगांव पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान संजय दास के रूप में हुई है। उनके परिवार के सदस्य कुछ समय पहले थाने गए थे। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।” पुलिस के मुताबिक दास पर तीन लोगों ने हमला किया था, जो उसी गांव के निवासी हैं।
हमले के बाद दास को पहले डेरगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच) स्थानांतरित कर दिया। दास की रविवार तड़के मौत हो गई। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनसे मामले की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। चौधरी ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक व्यक्ति की बकरी गायब हो गई थी और दास पर इसे चोरी करने का संदेह था। बकरी के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दास की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

विवाद: रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या  
संदीप मिश्र      
गौतमबुद्ध नगर। नाईट कर्फ्यू के दौरान बंद हो चुके रेस्टोरेंट को दोबारा से खुलवाने के लिए विवाद हो गया। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद दो लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़ के धौलाना के पारपा गांव निवासी कपिल राणा फ़िलहाल ग्रेटर नोएडा की आनंद आश्रय सोसाइटी में रह रहा है। अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी के पास ओमेक्स आर्केड कांप्लेक्स के भीतर कपिल राणा रेस्टोरेंट का संचालन करता था। डीसीपी अमित कुमार ने बताया है कि देर रात तक करीब 3ः30 बजे दो युवक उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और परांठे बनाने के लिए कहा। लेकिन उसने नाईट कर्फ्यू में रेस्टोरेंट बंद होने का हवाला देते परांठा बनाकर देने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों का रेस्टोरेंट संचालक के साथ झगड़ा हो गया। जिससे गुस्साकर आरोपियों ने रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर कपिल की पिस्टल से गोली मार दी। गंभीर हालत के चलते कपिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

शराब की भट्टी पर छापेमारी, 1 तस्कर गिरफ्तार   
भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी कर 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण/बरामदगी/तस्करी में लिप्त आरोपियों गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर छापेमारी कर अवैध रुप से चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब 20 लीटर, कच्ची शराब बनाने के उपकरण (01 पतीला सिल्वर, 01 भगोना सिल्वर, 01 पाईप प्लास्टिक का आदि), नष्ट कराया गया 100 लीटर लहन बरामद किया है। आरोपी का नाम श्रवण उर्फ शरमा पिता बैजनाथ निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...