रविवार, 23 जनवरी 2022

परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया: डीएम

परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया: डीएम   
बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री राकेश कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने रविवार को आयोजित उ.प्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 से सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया। मण्डलायुक्त एवं आईजी ने जीआईसी, के.पी इण्टर कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का एवं जिलाधिकारी ने बी.बी.एस इण्टर कालेज शिवकुटी, डीपी गल्र्स इण्टर कालेज, कर्नलगंज इण्टर कालेज, शैल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज नैनी, मां गायत्री पीजी कालेज नैनी सहित अन्य ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर एस.पी सिटी श्री दिनेश सिंह तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेताजी की जयंती, परिषद द्वारा कार्यक्रम मनाया
गणेश साहू         कौशाम्बी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से कार्यक्रम मनाया है। सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया है। इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की बात कही है। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमेशा भारतीयों के दिलों में समाए रहेंगे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशाम्बी के तीनों तहसीलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
मंझनपुर तहसील में पोस्टर के माध्यम से नेताजी के विचारों से लोगों को अवगत कराया गया और इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शों से सीख लेने की बात कही गई है। 
सिराथू तहसील में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए संगोष्ठी एवं परिषद की पाठशाला में छात्रों को पेंसिल कॉपी वितरित किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर चायल तहसील में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा उनके जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया है।नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों ने उन्हें नमन किया है और चायल तहसील की गरीब बस्ती में पहुँच कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पुस्तकें भेंट किया। रिचा पाण्डेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत भी जयंती के अवसर पर मौजूद रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी, प्रांत पूर्व सक्रिय कार्यकर्ता सचिन गोस्वामी, सत्यम एवं श्रवण, सुभम मिश्रा, कृष्ण कपूर, जय किशन, प्रीति कुमारी, सात्विक केशरवानी, आशीष जायसवाल, भूपेंद्र, अर्जुन, अनमोल, कवि अग्रहरि, संदीप एवं सिद्धार्थ सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती धूमधाम से मनाई है।

वाराणसी: संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई
हरिओम उपाध्याय          वाराणसी। जिलें में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में रविवार को थोड़ी-सी कमी दर्ज की गई। पिछले एक सप्ताह से हर दिन 500 से 650 मरीजों के मिलने के बाद रविवार को केवल 411 नये मरीज ही मिले। 
चिंता की बात यह है कि रविवार को बीएचयू में भर्ती दो मरीज की मौत हो गई। नए संक्रमितों में 135 महिला, बरेका में आरपीएफ जवान समेत 30 लोगों के साथ ही जिले में रविवार को 18 साल से कम उम्र के 20 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। एक दिसंबर से चल रही है कोरोना की तीसरी लहर में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...