रविवार, 9 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट 

दुष्यंत टीकम            रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर मौसम ​में बदलाव हुआ है। पेंड्रा से लगे अमरकंटक इलाके में शनिवार दोपहर से बारिश हो रही है। वहीं, पेंड्रा जिले के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते इलाके में घना कोहरा भी छाया हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ और ऊपरी हवाओं के चक्रवात के असर से प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं दक्षिण पूर्वी नमी युक्त हवाओं के कारण ज्यादातर जगहों के तापमान में वृद्धि हुई है।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 1,413 नए मामलें मिलें

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में रविवार को 1413 मामले सामने आए है। राज्य में आज 270 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए। राज्य में अब 4118 एक्टिव कोरोना केस हो गए हैं। जबकि 482 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए। रविवार को राज्य में 1,413 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 505, हरिद्वार से 299, नैनीताल जिले से 139, उधमसिंह नगर से 203, पौडी से 147, टिहरी से 22, चंपावत से 12, पिथौरागढ़ से 08, अल्मोड़ा जिले में 02, बागेश्वर से 03, चमोली से 34, रुद्रप्रयाग से 12, उत्तरकाशी से 08 सैंपल पॉजिटिव मिले है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...