गुरुवार, 6 जनवरी 2022

राजस्थान: कई हिस्सों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ीं

राजस्थान: कई हिस्सों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ीं

नरेश राघानी          जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के बाद राज्य के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर में 26.2 मिलीमीटर, बीकानेर में 20.4, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 18.5, पिलानी में 13.6, अलवर में 12.5, नागौर में 12, जोधपुर में 11.6, अंता में 11, सीकर में 10, जयपुर में 8, जबकि बूंदी और सिरोही में 7-7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

प्रांतीय राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाये हुए हैं और धुंध तथा कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।


बिहार: 21 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
अविनाश श्रीवास्तव          पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिये हैं। 21 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, ऑफिस 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

 नये आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान एवं उससे संबंधित छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद रहंगे। वहीं उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...