शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

सत्र से ज्यादा निलंबन अधिकार नहीं: असंवैधानिक

सत्र से ज्यादा निलंबन अधिकार नहीं: असंवैधानिक    

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के 12 विधायकों को साल भर के लिए सदन की कार्यवाही से स्थगित करने के फैसले को असंवैधानिक और अनुचित ठहराया है। कोर्ट ने फैसले में कहा कि एक सत्र से ज्यादा का निलंबन सदन के अधिकार में नहीं है। इसीलिए ऐसा करना असंवैधानिक है। 

विधायक का निलंबन 1 सत्र के लिए ही हो सकता था। दरअसल,  महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के इस फैसले को बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बवाल बढ़ा

अविनाश श्रीवास्तव          बिहार। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आरोपों से घिरे खान सर ने वीडियो जारी कर खान सर ने कहा कि सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना है।

28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें, ये आपके लिए गलत साबित होगा। ये बहुत गलत होगा। खान सर की अपील के बावजूद बिहार बंद के लिए छात्र सड़कों पर उतर गए हैं।

बजट सत्र को लेकर 'रणनीतिक' समिति की बैठक

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस नेताओं की रणनीतिक समिति की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में 1 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस दूसरी समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों को हाथ लेकर काम करेगी।

बैठक में तय हुआ कि मोदी सरकार को घेरने और जवाब तलब करने के लिए कांग्रेस इस बार दोनों सदनों में किसानों के मसले, चीन के साथ सीमा पर तनाव और बदली परिस्थिति का मसला, कोविड में मरे लोगों के परिजनों को मुआवज़े का मसला, एयर इंडिया को बेचे जाने का मसला समेत अन्य जरूरी मुद्दों को तरीके से उठाएगी।

मार्शल व सफाईकर्मियों की तैनाती करेगा 'परिवहन'

दुष्यंत टीकम          रायपुर। परिवहन विभाग प्रदेश भर के सभी चेक पोस्ट में मार्शल और सफाईकर्मियों की तैनाती करेगा। अब तक चेकपोस्ट में विभागीय अधिकारी ही गाड़ियों की जाँच करते थे, अब टेंडर द्वारा रखे गए मार्शल भी विभागीय कार्य करेंगे। जिसके लिए विभाग ने टेंडर जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश भर के सभी चेक पोस्ट में 3-3 मार्शलो के साथ की कुल 48 मार्शलो की नियुक्ति की जायेगी, वही उतने ही सफाईकर्मी भी रखे जायेंगे। जिसके टेंडर नियमो को लेकर आपत्ति की है।

विभाग द्वारा टेंडर में कंपनी रजिस्ट्रेशन के साथ अनेक ऐसे नियम बनाये गए है जिससे अधिकतर कंपनिया टेंडर में शामिल नहीं हो सकती है। विभाग द्वारा रखे गए अंक गणित से सिर्फ एक कंपनियों विशेष को लाभ मिलेगा।विभाग ने तुलनात्मक अध्ययन के नाम पर नियम बनाये है जिसमे 25 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनी को 25 अंक, 2000 कर्मचारी आपूर्ति करने वाली कंपनी को सर्वाधिक 10 अंक, 9 जिलों में मैनपावर सप्लाई में 10 अंक और 15 साल पुरानी कंपनी को सर्वाधिक 25 नंबर दिए जायेंगे। ऐसे में 14 साल पुरानी कंपनी भी टेंडर से बाहर हो जाएगी। मानव संसाधन आपूर्ति करने वाली कंपनियों अनुसार टेंडर कंपनी विशेष को देने उसके अनुसार बनाये गए है। टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है जो 31 जनवरी को खुलेगा। टेंडर में बनाये गए नियमो के बारे में जॉइंट कमिश्नर वेदव्रत सिरमौर ने कहा कि।

फांसी के फंदे से लटका मिला सीएम की पोती का शव

इकबाल अंसारी         बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला है। 

फांसी के फंदे से झूलते हुए जब सौंदर्या को पाया गया तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौंदर्या पेशे से डॉक्टर थीं और सेंट्रल बेंगलुरु के अपने फ्लैट में रह रही थीं। येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से आए बयान के अनुसार बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर रैली की सलामी ली

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर पीएम रैली की सलामी ली। यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह में 28 जनवरी को आयोजित की जाती है। 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की और एनसीसी कैडेटों को सैन्‍य कार्रवाई, स्लिदरिंग(रोलिंग), माइक्रोलाइट विमानों में उड़ान, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने उत्‍कृष्‍ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा। सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को प्रधानमंत्री की ओर से मेडल दिया गया।

अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज , महंगाई , बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की हुई डिजिटल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस समूह में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, के . सुरेश, जयराम रमेश, मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने यह फैसला भी किया है कि आमजन से जुड़े मुद्दों पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय करते हुए सरकार को घेरा जाएगा।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निर्णय लिया  

कविता गर्ग         मुंबई। महाराष्ट्र में अब किराना स्टोर और सुपर मार्केट में भी शराब बेची जा सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय हो चुका है। 

अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाया गया है। क्योंकि अंगूर से शराब का उत्पादन होता है। किसानों की आमदनी को डबल करने के लिए हमने किया है।


यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की एक और सूची जारी
संदीप मिश्र   
लखनऊ। यूपी चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी की है। इसी के तहत बीजेपी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी की गई है।
जिसमे चौथे और पांचवें चरण के 91 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बता दें कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बता दें उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। यहां 7 चरणों में मतदान होगा। आखिरी चरण 7 मार्च को होगा।

सीएम चेहरे को घोषित करवाने की जंग लड़ रहे सिद्धू
अमित शर्मा      
चंडीगढ़। पंजाब में जहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस आलाकमान से सीएम चेहरे को घोषित करवाने की जंग लड़ रहे हैं। कही उनकी एनआरआई 'बड़ी बहन' सुमन तूर ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि सिद्धू बहुत ही अत्याचारी हैं। तूर ने दावा किया कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत को 1986 में घर से निकाल दिया था। 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सिद्धू ने पुश्तैनी जायदाद को हथियाने के लिए किया। सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने 1987 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह दो साल के थे तो उनके माता पिता का सेपरेशन हो गया था, जिसके बाद उनका माता और बहनों के साथ कोई राफ्ता नहीं रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...