रविवार, 16 जनवरी 2022

भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां, आवेदन किए

भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां, आवेदन किए     

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां आई हैं। इच्छुक उम्मीदवार, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे की इस भर्ती के लिए केवल स्पोर्ट्स कोटा के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2022 है।

कौन ले सकता भाग इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता खेल चुके खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं आवेदन की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैसे करें आवेदन? आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां खेल कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपसे जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरकर दस्तावेजों को अपलोड करें।  फॉर्म भरने के बाद एक बार दी गई जानकारियों को क्रॉस चेक करें और फिर सबमिट कर दें।  आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर अपने पास रखें।

वीवो एक्स-80 सीरीज हैंडसेट का फीचर्स लीक किया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वीवो एक्स-80 सीरीज हैंडसेट के फीचर्स को लीक कर दिया गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो एक्स- 80 और वीवो एक्स-   80 प्रो डाइमेंशन 800 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, वीवो एक्स- 80 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। तीनों डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएंगे और एनएफसी और वाईफाई 6 कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स से लैस होंगे। 

स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, वीवो एक्स-80 और एक्स- 80 प्रो प्लस में 6.78 इंच का एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो तीनों हैंडसेट में 120एचजेड रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। वीवो एक्स- 80 और वीवो एक्स- 80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 और डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी 'टोयोटो हिलूक्स'

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपने ग्राहकों को तोहफा देने जा रही है। कंपनी एक नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। टोयोटा ने टोयोटो हिलूक्स की लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह दमदार गाड़ी 20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। टोयोटा हिलक्स एक पिकअप ट्रक होगा, वैसे तो यह सेगमेंट भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं है। लेकिन टोयोटा से पहले आईएसयूजेडयू भारत में अपने प्रीमियम पिकअप ट्रक्स की बिक्री करती आ रही है। भारत के अलावा टोयोटो हिलूक्स को दुनियाभर में कई सालों से बेचा जा रहा है।

भारत में टोयोटो हिलूक्स पहली बार लाया जाएगा। टोयोटा हिलक्स आईएमवी-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे बेहद लोकप्रिय मॉडलों में भी मिलता है। लेकिन फीचर्स के मामले में यह कंपनी के अन्य मॉडल्स से बिलकुल अलग होगा। लुक और डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स में एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, यूनीक स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स और रफ एंड टफ बम्पर मिलेगा। रियर प्रोफाइल एक पारंपरिक पिकअप ट्रक जैसी नजर आती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे और इसकी लंबाई फॉरच्यूनर से भी ज्यादा होगी।

लंबाई 5,285एमएम और व्हीलबेस 3,085एमएम हो सकती है। इसमें एक एसयूवी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर में फॉर्च्यूनर के जैसा डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की उम्मीद है। टोयोटो हिलूक्स की खासियत है कि इसमें फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 204पीएस और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आ सकता है। ट्रांसमिशन के रूप में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया जा सकता है। बता दें कि ईसुजू डी-मैक्स भारत में एकमात्र लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है। जिसे टोयोटा हिलक्स टक्कर देने जा रहा है। कीमत की बात करें तो ईसुजू डी-मैक्स की भारत में कीमत 18.05 लाख-25.60 लाख रुपये है। टोयोटो हिलूक्स की कीमत इसे ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने 1 साल पूरा किया

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया। इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है जबकि करीब 68 प्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा। अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराकें दी गईं थी। इसके बाद अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया गया जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां थी। अभियान के अगले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू हुआ था। सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा एक मई 2021 से और बढ़ा दिया था। इसके बाद 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरू हुआ। भारत ने स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देना 10 जनवरी से शुरू कर दिया, जिसमें मतदान वाले पांच राज्यों में तैनात मतदान कर्मी और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया है।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोकने की कवायद के तहत एहतियाती खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि टीकाकरण के लिए काफी कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में भारत का टीकाकरण कार्यक्रम सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है। रविवार सुबह सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 156.76 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। 43.19 लाख एहतियाती खुराकें देने के साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के 3,38,50,912 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,71,22,164 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलें बढ़कर 3,71,22,164 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 7,743 मामले भी शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं और शनिवार से इसमें 28.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमीक्रोन के कारण ही है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक 15,50,377 दर्ज की गई जबकि 314 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 1,32,557 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...