गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
सुशील श्रीवास्तव          
कौशाम्बी। जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के निर्माणाधीन भवन और कार्यालय निरीक्षण के दौरान अभिलेखों एवं पुस्तकालय में पुस्तकों का रख-रखाव अव्यवस्थित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित पकड़ने के निर्देश दिये।
उन्होंने चहारदीवारी बनाये जाने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि वे सब मास्क अवश्य लगाये तथा देश दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी हेतु न्यूज पेपर एवं मैगजीन पढ़ें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशल विकास से सम्बन्धित कार्यों में भी रूचि पैदा करें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं कोे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकॉमनायें भी दी नोडल अधिकारी ने परसरा भरवारी में निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये। 
उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता को काम कर रहे मजदूरों व उनके परिवारों को आधारभूत सुविधा-भोजन पेयजल एवं शौचालय आदि सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके इस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मजदूरों का कोविड-19 टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिये नोडल अधिकारी ने नरसिंहापुर कछुवा सिराथू में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को मैनपॉवर एवं उपकरण समय से उपलब्ध हो सकें। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र सिराथू के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता स्टॉफ की संख्या जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति संविदा कर्मियों के भुगतान की स्थिति एवं कोरोना की जॉच व कोविड के नये वैरिएण्ट के दृष्टिगत की गयी। तैयारियों की जानकारी प्राप्त की उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को और भी स्टॉफ को ऑक्सीजन के संचालन से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। उनके द्वारा भर्ती मरीजों एवं परिजनों से उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 
उन्होंने एक्सरे कक्ष ओपीडी कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया नोडल अधिकारी ने गौआश्रय स्थल गिरधरपुर गढ़ी कड़ा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सीएमओ केसी राय, उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाईं
बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गुरूवार को जहाँगीराबाद नैनी में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार एवं यमुनापार भी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर आरएम रोडवेज टी.के बिसेन ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में तथा मुख्यमंत्री के सौजन्य से फेम योजना के अन्तर्गत नगरीय विकास विभाग द्वारा जनपद प्रयागराज को 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करायी जानी है। जिसमें से प्रथम चरण में 25 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा, जिसके क्रम में मंत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा 15 बसों के संचालन का शुभारम्भ किया गया। बसों का संचालन रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज, रेमण्ड(नैनी) से शान्तिपुरम(फाफामऊ), त्रिवेणीपुरम झूंसी से पूरामुफ्ती बमरौली, बैरहना से शंकरगढ़ एवं सिविल लाइंस से प्रतापपुर फूलपुर मार्गों पर किया जायेगा।

नए साल के जश्न पर प्रोटोकॉल का पालन, सलाह
अश्वनी उपाध्याय       गाज़ियाबाद। जनपद पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वालों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि शुक्रवार की पूरी रात पुलिस सड़कों पर रहेगी। नशे में गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों पर नज़र रखने के लिए पुलिस ने जिले में 17 जगहों पर नाकाबंदी की है। इसके अलावा यातायात पुलिस कर्मी शनिवार सुबह ढाई बजे तक सड़कों पर दिखाई देंगे।
नशेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को 20 ब्रेथ एनेलाइजर दिए गए है। मतलब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से भी सख्ती से निबटा जाएगा।
एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कई स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की रफ्तार धीमी की जाएगी। 
इसके साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान भी किए जाएंगे। शुक्रवार की रात जिले में पुलिस सड़कों पर उतरेगी। स्वयं मैं सड़कों पर रहकर उनका नेतृत्व करूंगा। इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स के बाहरजाम की समस्या से बचने के लिए जिले के सभी बड़े मॉल्स के बाहर यातायात पुलिस क्रेन तैनात करेगी। यहाँ गलत तरीके से खड़े वाहन को क्रेन से उठवाया जाएगा। क्रेन इस वाहन को थाने ले जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...