शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय 'व्यापार' बन्धु की बैठक, निर्देश दिए

जिला स्तरीय 'व्यापार' बन्धु की बैठक, निर्देश दिए
विजय कुमार       
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायें। पूर्व बैठक में प्राप्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा के दौरान व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मालवाहक टैंकरों एवं कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असुविधा हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को ए.आर.टी.ओ के सहयोग से कैम्प लगवाकर बनवाने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य परिवहन निगम की बसें भरवारी बाजार के अन्दर से न जाकर रोही बाई-पास से निकल जाती है। जिससे व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को उनकी तरफ से ए.आर.एम रोडवेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में व्यापारियों द्वारा देवीगंज बाजार में सुलभ शौचालय बनाये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने ई.ओ को सुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा मनौरी फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था किये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को लो.नि.वि के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिल सम्बन्धी विसंगतियों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिये हैं।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र भाष्कर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द केसरवानी प्रेमचन्द्र चौधरी एवं राजेश अग्रहरि अंशुल केसरवानी एवं प्रमोद साहू आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

5वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों का प्रदर्शन 
विजय भाटी        गौतमबुद्ध नगर। विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुई 5वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एलके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल एवं जनपद ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, आदि जैसे कई राज्यों ने भाग लिया। इन सबके बीच एलके इंटरनेशनल स्कूल के 5 छात्रों ने जबरदस्त दमखम दिखाया।

भाला फेंक प्रतियोगिता में तुषार चौधरी ने अंडर-18 में स्वर्ण पदक जीता। तुषार चौधरी एवं अन्य छात्रों की पदक जीतने की उपलब्धि पर काजीपुरा स्थित एलके स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा शर्मा ने विद्यालय की सभा में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों का सम्मान किया। उन्होंने पूरे विद्यालय को इन छात्रों उदाहरण भी दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

गाजियाबाद: 24 घंटों में 34 नए संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय          गाज़ियाबाद। जिलें में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 24 घंटों की अवधि में 34 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 117 हो गई है। कुल सक्रिय संक्रमितों की गणना में गाज़ियाबाद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। 

गौतम बुद्ध नगर में 61 नए संक्रमित मिले हैं और 5 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 190 हो गई है। सक्रिय संक्रमितों के मामले में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...