बुधवार, 29 दिसंबर 2021

स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं हींग, जानिए

स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं हींग, जानिए
सरस्वती उपाध्याय         भारतीय किचन में मौजूद हींग एक ऐसा मसाला है। जो अपनी तेज और तीखी महक के लिए जाना जाता है। हींग को स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। हींग पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले 6-8 फुट के फेरूल फोइटिडा नाम के पौधे से बनती है। हींग को आयुर्वेद में एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हींग में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. हींग में पाएं जाने वाले महत्वपूर्ण तत्व मानसिक तनाव, डिप्रेशन, कफ, अस्थमा, अपच, पेट से जुड़ी समस्याओं, मांसपेशियों में ऐंठन, अर्थराइटिस जैसी समस्या में राहत पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। हींग की तासीर गर्म होती है सर्दियों में हींग का इस्तेमाल सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सर्दी-खांसी: सर्दियों में सर्दी-खांसी की समस्या एक आम समस्या मे से एक है। हींग को सर्दी-खांसी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कफ और सर्दी की शिकायत होने पर हींग को शहद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लड प्रेशर: हींग में कोमेरिन नामक तत्व पाए जाने के कारण, ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। साथ ही ये ब्लड के फ्लो को भी ठीक तरह से काम करने में मदद कर सकती है। 

सांस: अगर ठंड के कारण या कफ के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आप हींग का इस्तेमाल करें। हींग में एंटी-वायरल और एंटी- बैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण, ये सांस संबंधी समस्या को दूर कर सकती है।

पीरियड: पीरियड के दर्द, पेट की ऐंठन और सूजन में हींग के पाउडर को गर्म पानी के साथ इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं। जो दर्द निवारक के की तरह काम कर सकती है।

गैस: हींग में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। जो अपच और गैस की समस्या से निजात दिलाने में मददगार है। हींग पेट के दर्द में भी आराम दिलाने का काम कर सकती है।

स्किन: हींग में उच्च मात्रा में एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जिसकी वजह से इसे स्किन केयर उत्पादों में मिलाया जाता है। हींग स्किन की जलन को कम करने में मदद कर सकती है।

दांत दर्द: हींग में एंटीऑक्सीडेंट्स और दर्द निवारक तत्व मौजूद होते हैं। जो दांत दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। दांत दर्द में दांतों पर हींग दबाने से आराम मिल सकता है।

किडनी: गुर्दे यानी किडनी की बीमारी से बचाने में मददगार है हींग। हींग शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करती है।किडनी की समस्या से बचने के लिए आप हींग को डाइट में शामिल कर सकते है।


गुकेश ने दसवें दौर में खिलाड़ी बोरिस को हराया
मोमीन मलिक         वारसॉ। गत चैम्पियन कोनेरू हम्पी अपेक्षााओं पर खरी नहीं उतर सकी और फिडे विश्व रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में महिलाओं के वर्ग में 7 . 5 अंक लेकर छठे स्थान पर रही। ओपन वर्ग में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश नौवें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट जीतने वाले उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव उनसे आधा अंक ही आगे थे। गुकेश ने दसवें दौर में इस्राइल के अनुभवी खिलाड़ी बोरिस गेलफांड को हराया।
इसके बाद अगले दौर में जॉर्जिया के जोबावा बाडुर को मात दी। उन्होंने अब्दुसत्तोरोव और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक से ड्रॉ खेला। दूसरी ओर हम्पी ने रैपिड वर्ग में अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक के खिलाफ ड्रॉ से शुरूआत की। इसके बाद बुल्गारिया की अंतोआनेता स्टेफानोवा और अजरबैजान की गुलनार मामादोवा से भी ड्रॉ खेला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...