बुधवार, 29 दिसंबर 2021

बलात्कार-हत्या के आरोपी को 'उम्रकैद' की सजा

बलात्कार-हत्या के आरोपी को 'उम्रकैद' की सजा 
नरेश राघानी         
सूरत। सूरत की एक अदालत ने इस साल अप्रैल में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के एक मामले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को "अपने शेष जीवन के लिए" आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पोक्सो न्यायाधीश पीएस काला की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद, दोषी सुजीत साकेत गुस्से में आ गया और न्यायाधीश की ओर अपनी चप्पल फेंक दी। जूते निशाने से चूक गए और विटनेस बॉक्स के पास जा गिरे। 
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रहने वाले दोषी ने 30 अप्रैल को बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। पीड़िता एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी। बच्ची को अकेला पाकर दोषी ने चॉकलेट दिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया। 
अभियोजन पक्ष ने कहा कि वह लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने अपराध किया और उसका गला घोंट दिया। उस व्यक्ति के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट या प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अदालत ने अभियोजन पक्ष द्वारा परीक्षित 26 गवाहों के बयानों पर विचार किया। अदालत ने आदेश सुनाने से पहले 53 दस्तावेजी साक्ष्यों पर भी विचार किया।

ठेकेदार से वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने वसूली करने वाले 3 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले में कुसमी पुलिस की कार्यवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पैसे वसूलने का नया तरीका खोज लिया है। 
वही नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तलवार, मोबाइल फोन, सहित अन्य कई हथियार बरामद किये गये है। मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...