गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

फेलो भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया

फेलो भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। जल बोर्ड ने फेलो भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां सीनियर फेलो, फेलो और एसोसिएट फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट   के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 खाली पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड फेलो भर्ती के आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से 45 दिनों के अंदर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पूरी तरह से कॉन्स्ट्रेक्ट और टेंपरेरी बेसिस पर होगी। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, खाली पदों की जानकारी आदि को ध्यान से पढ़ें। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
कुल खाली पदों की संख्या-30 पद।
शैक्षणिक योग्यता सीनियर फेलो- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और 5 साल का अनुभव होना चाहिए। या पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ 03 साल का अनुभव मांगा गया है।
फेलो – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।
एसोसिएट फेलो – 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी 
सीनियर फेलो पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को हर महीने 2 लाख रुपये का वेतन दिया जाएगा। फेलो पद पर हर महीने 1 लाख 25 हजार रुपये और एसोसिएट फेलो को 75000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड जॉब के लिए कैसे करें आवेदन?
DJB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में भर्ती लिंक पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन खुल जाएगा, इसे ध्यान से पढ़ें। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और मांगी गई जरूरी जानकारी भरें। फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित दस्तावेजों का सेट दिल्ली जल बोर्ड की ईमेल आईडी djbact1@gmail.com पर 45 दिनों के अंदर भेज दें।

रेलवे जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन, सुनहरा मौका
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने सेंट्रल रेलवे में स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत लेवल-1 और 2 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर से 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रेलवे जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10वीं और 12वीं पास योग्य उम्मीदवारों को लिए रेलवे में नौकरी रेलवे जॉब पाने का सुनहरा मौका है। आरआरसी सेंटर्ल रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त होने चाहिए। जिन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर के लिए बुलाया जाएगा।
लेवल 2 – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं (+2 चरण) पास या इसके समकक्ष 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
लेवल 1 – मान्यता प्राप्त कक्षा 10 पास या आईटीआई या एनसीवीटी द्वारा दिया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या एनसीवीटी द्वारा दिया गया 10वीं पास प्लस नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या 10वीं पास प्लस आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि लेवल 2 की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और लेवल 1 पद की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
एसससी, एसटी, पूर्व कर्मचारी, पीड्ब्ल्यूडी, महिला, अल्पसंख्यक और ईबीसी के लिए एग्जाम फीस 250 रुपये है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।

भारत: 24 घंटे में 9,419 नए मामलें सामने आए
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,66,241 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 159 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,74,111 हो गई।
पिछले लगातार 13 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 165 दिन से 50,000 से कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,009 की वृद्धि हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 66 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 25 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,40,97,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 130.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

10 लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने 10 लाख इकाई की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा, अक्टूबर 2015 में पेश किए गए और कंपनी की प्रीमियम खुदरा चेन नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल ने नवंबर 2018 में कुल पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था और इस साल नवंबर में इसने 10 लाख इकाई का मुकाम हासिल कर लिया।
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पेश किए जाने के बाद से, बलेनो प्रीमियम हैचबैक वर्ग में सबसे आगे रही है और इसने 25 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।उन्होंने उम्मीद जताया कि यह मॉडल भविष्य में और नयी ऊंचाइयां छुएगा। बलेनो कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है और यह ग्राहकों को सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का विकल्प प्रदान करती है। देश के 248 शहरों में स्थित नेक्सा के 399 आउटलेट के माध्यम से इसकी बिक्री की जाती है।

वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई: दिल्ली

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। वहीं, शहर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का सबसे कम तापमान है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे, दिल्ली में 261 रहा। वहीं, पड़ोसी शहर फरीदाबाद में 237, गाजियाबाद में 266, ग्रेटर नोएडा में 264, गुड़गांव में 241 और नोएडा में 235 रहा

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 237 था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, वह भी ”अपेक्षा से अधिक, जिसका अर्थ है कि (वायु प्रदूषण) नियंत्रण के उपाय परिणाम दे रहे हैं।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाने और अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 10.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट परिसर में धमाका, मचा हड़कंप

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी कोर्ट में धमाके की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार धमाके के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची। बता दें की यह धमाका कोर्ट रूम के अंदर हुआ है। जानकारी के अनुसार धमाके में 2 लोगों सामान्य चोटें आई हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के द्वारा कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया है और सभी गेट बंद करके जांच शुरू कर दी गई है।

धमाके सूचना मिलते ही जिले के डीएसपी और एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचें। सुरुआती जांच में यह पाया गया है कि यह धमाका किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जो ब्लास्ट हुआ है, वो क्रूड बम जैसा लग रहा है। ये एक छोटा आईईडी भी हो सकता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि आईईडी बनाने में कुछ गड़बड़ी हो गई थी ओर ठीक से बन नहीं पाई। सटीक जानकारी तो फॉरेंसिक टीम की जाँच पूरी होने के बाद ही आ पाएगी।

डाक: मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद पर निकालीं भर्ती 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 तक है। की जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इंडिया पोस्ट ने यह भर्ती मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कार्यालय, बिहार सर्कल के लिए निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अलग-अलग पदों पर 60 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें, उसे भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ ऑफलाइन प्रारूप में भेज सकते हैं। आवेदन एक लिफाफे पर पोस्ट का नाम लिखकर असिस्टेंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट) 5वीं मंजिल O/O चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्कल, पटना-800001 पते पर भेजना होगा।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और लोकल लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...