मंगलवार, 2 नवंबर 2021

ईरान: 1,25,000 से अधिक लोगों की मौंत हुईं

ईरान: 1,25,000 से अधिक लोगों की मौंत हुईं
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब पृथक-वास में रह रहे हैं। ईरान की सरकारी एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ के अनुसार, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन की हालत ठीक बताई जा रही है। खबर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह के हवाले से कहा गया कि देश के शीर्ष राजनयिक कार्यलय से दूर रहकर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ‘इरना’ ने पहले अमीर-अब्दोल्लाहियन के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की थी, इसकी जानकारी उसने बाद में दी। ईरान के कई अधिकारी पहले भी संक्रमित हो चुके हैं।
ईरान में संक्रमण के करीब 60 लाख मामले सामने आए हैं और वह पश्चिम एशिया में वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। 8.4 करोड़ की आबादी वाले देश में संक्रमण से 1,25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ईरान के अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में 45 प्रतिशत से भी कम लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है और इससे संक्रमण के अधिक फैलने की आशंका बनी है।

खराब सर्विस का खामियाजा भुगतना पड़ा
मोमिन मलिक  
पेरिस। दो बार के ओलंपिक चैम्पियन एंडी मर्रे ने सात मैच प्वाइंट गंवा दिये और पेरिस मास्टर्स टेनिस के पहले ही दौर में जर्मनी के ‘लकी लूजर’ डोमिनिक कोफर से हार गए। खराब सर्विस का खामियाजा मर्रे को भुगतना पड़ा और कोफर ने उन्हें 6 . 4, 5 . 7, 7 . 6 से हराया। विश्व रैंकिंग में 144वें स्थान पर काबिज मर्रे को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड मिला था।
इस साल वह 26 मैचों में से 13 हारे और 13 जीते हैं। उन्हें पहले अमेरिकी क्वालीफायर जेंसन ब्रूक्सबी से खेलना था जो पेट में दर्द के कारण नहीं खेल पाये और उनकी जगह कोफर ने ली। ब्रिटेन के ही कैमरन नॉरी ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6 . 2, 6 . 1 से हराया। अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा, हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स , बेलारूस के इलया इवाश्का और कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक भी अगले दौर में पहुंच गए।

त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की 
अंकित गोस्वामी        
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के सांसद एंडी लेविन ने बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। सांसद लेविन ने ट्वीट किया कि मैं बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लगातार हिंसा की खबरों से बेहद चिंतित हूं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा संबंधी पोस्ट के वायरल होने के बाद बांग्लादेश में मध्य अक्टूबर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ ने हिंदू मंदिरों और उनके मकानों पर हमला कर दिया था। वहीं, पड़ोसी त्रिपुरा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लिए न्याय की मांग करते हुए एक प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान राज्य में हिंसक झड़प हो गई थी।
लेविन ने ‘द वाशिंगगटन पोस्ट’ की इस संबंध में दी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी ताकतों द्वारा उत्तेजक एवं क्रूर उकसावे की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचें विजेता
बेलग्रेड। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 . 5 किलो) विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए और विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं। असम के 27 वर्षीय थापा ने फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को सोमवार की देर रात तक चले मुकाबले में 4 . 1 से हराया । थापा ने 2015 में दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
वह सोमवार को जीत दर्ज करने वाले अकेले भारतीय रहे जबकि एशियाई रजत पदक विजेता दीपक बोहरिया (51 किलो) समेत चार अनय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए । थापा का सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा । क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किलो) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा जबकि नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे । निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...