सोमवार, 22 नवंबर 2021

जनता से मिल सपाइयों में उत्साह पैदा किया

जनता से मिल सपाइयों में उत्साह पैदा किया
अजीत कुशवाहा               
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के ककोढा ग्राम में रुक कर आज सोमवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह के जन्म दिन पर जिले में रैली निकाल कर क्षेत्रीय सपाइयों व जनता से मिलकर सपाइयों में उत्साह पैदा किया व जनता को अश्वासन दिया, कि हम अहंकारी सरकार की उखाड़ कर नई समाज वादी सरकार बनायेगे और किसानों को जानवरों से मुक्ति दिला कर उन्हें खुशहाल  किया जाएगा। 
पत्रकारों के पूछने पर सरकार के निकम्मे पन को बताया कहा कि भाजपा की सरकार ने पासी समाज ब्राह्मण, यादव व अन्य समाज के घरों में बोल्डोजर चलवाया, ब्राम्हणों की हत्या करवाया पूर्व मंत्री ने अश्वासन दिया कि सरकार आने पर छुटटा जानवरों से नीजात दिलाने के लिए पक्की दिवाल बनवाने व महगाई पर कंट्रोल कर, किसानों के सहयोग में कार्य कर पहले की तरह जनता के विश्वास को टूटने नहीं दिया जायेगा और दोबारा अखिलेश की सरकार बनाना सपाइयों का लक्ष्य है। 
कौशांबी की तीनों सीट जीत कर सरकार का घमंड जनता तोड़ देगी। 
मौके पर पप्पू उर्फ वरुण सुक्ला जिला सचिव,सीता राम कुशवाहा,लल्ला पांडेय,मधुकर पांडेय,सुरेश दुबे प्रदीप सुक्ला,भीम सोनी,राजेश कुशवाहा, नेमराज पांडेय,रिंकू सुक्ला,नीरज मिश्रा, आदि सैकडों लोगो ने पांच पाण्डव होटल के पास माला पहना कर स्वागत किया और भाजपा को हटाने व सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।

सपा: धूमधाम से मनाया मुलायम का जन्मदिन
हरिओम उपाध्याय          देवरिया। आज सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मा. मुलायम सिंह यादव का 83 वांं जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इसके उपरांत पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने एक दर्जन पेड़ लगाने के उपरांत वृद्धा आश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बुजुर्गो के बीच केक काटकर मिस्ठान और फल वितरित किये। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने मा मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा, कि मा. नेताजी का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। 

उन्होंने बचपन मे किसानो और गरीबो के दर्द को बहुत करीब से देखा। इसिलियें, जब भी उन्हें प्रदेश की बागडोर मिली तो किसानो और गरीबो के लिए कई योजनाएं चलाने का काम किया। आज के दिन हम समाजवादी ये संकल्प ले कि आने वाले 22 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का काम करेंगे। जिससे उत्तर प्रदेश में फिर एक बार गरीबो और किसानो के लिए योजनाओ को चलवाने का काम करेंगे। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष कलीम खान, सदर विधायक अनिल दोहरे, राजेन्द्र सिंह यादव, कौसर खान, ऐतिशाम हुसैन, बिल्लू, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, पिंटू यादव, जगमोहन यादव, अनन्त यादव, मसूद भुट्टो, अवधेश कुशवाहा, दरोगा कटियार, रीना सिंह, अन्नपूर्णा राजपूत, मधु कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यूपी: मेघा वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया 
संदीप मिश्र          जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी में दिन सोमवार को मेघा वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड 19 बचाव हेतु वैक्सीन की डोज लगाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पिण्डारी से आयी हुई टीम ने ग्राम भदारी में मेघा वेक्सीनेसन कैम्प का आयोजन कर कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी। इस महा कैम्प का आयोजन ग्राम में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर किया गया। 
कैम्प में सी एच ओ रोशनी ने लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी। वहीं, जनपद से आये मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार ने बैक्सीनेसन कैम्प का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए। वहीं, ग्राम में स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए गाय का पूजन अर्चन किया और इसी दौरान खण्ड बिकास अधिकारी सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की। 
इस अवसर पर प्रधान सुषमा देवी बी.डी.ओ विपिन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि शिबम पटेल उर्फ पिंटू सचिव, पवन तिवारी, जेई राजीब रेजा, ग्राम रोजगार सेवक मिथुन कुमार, आशा सोना, वाई आगनवाड़ी, अल्पना देवी, महिला मेट, मंजू देवी, शौचालय कर्मी प्रेमावती, सफाई कर्मी महेश छुटई, आशा देवी, प्रधान पड़री सुरेंद्र पटेल, प्रधान पचीपुरा कला नंद किशोर, प्रधान सतोह हरि किशोर, प्रांतीय गौसेवक प्रमुख राम वहादुर राम प्रताप, रामस्वरूप मंगल सिंह से त्रभुवन पटेल, सुनील आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...