मंगलवार, 16 नवंबर 2021

निर्माणाधीन प्रशासनिक छात्रावास का निरीक्षण

निर्माणाधीन प्रशासनिक छात्रावास का निरीक्षण 
गणेश साहू       
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास, मंझनपुर एवं थाना मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी छात्रावास परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जायें। उन्होंने जिलाधिकारी को छात्रावास की गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दृष्टि से टेक्निकल टीम से जांच कराने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त को पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को पानी की निकासी हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जर्मन शेफर्ड नस्ल के नाइट श्वानों ने भाग लिया
अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। बटालियन की तरफ से जर्मन शेफर्ड नस्ल के बुश और नाइट श्वानों ने भाग लिया। वहीं, छठी एनडीआरएफ की ओर से मौली व जैक तथा 11वीं एनडीआरएफ की ओर से चेरी वह बॉब श्वानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में   सर्च, श्वान की आज्ञाकारीता, और अवरोधों के अंतर्गत 15 इवेंट हुए। मेजबान गाजियाबाद बटालियन का श्वान बुश आर्मी बेस कैम्प नई दिल्ली- 2019, बहादुरगढ़-2020 और नंदग्राम-2021 में हुए ऑपरेशन में शामिल रह चुका है। वहीं नाइट श्वान गाजियाबाद के डासना-2018 ऑपरेशन तथा हरियाणा गुड़गांव के उल्लावास-2019 आदि ऑपरेशन में शामिल रहा है।

वहीं दूसरी ओर सीएसएसआर (कॉलेप्सड स्ट्रक्चर सर्च एवं रेस्क्यू) 2021 प्रतियोगिता में कुल 100 पॉइंट्स में से 86 पॉइंट्स के साथ छठी बटालियन वडोदरा प्रथम स्थान पर रही। 84 पॉइंट्स के साथ मेजबान गाजियाबाद बटालियन कड़ा मुकाबला देते हुए दूसरे स्थान पर रही। वहीं, 58 पॉइंट के साथ  11वीं बटालियन तीसरे स्थान पर रही। सीएसएसआर प्रतियोगिता में सात इवेंट्स आयोजित किए गए। जिसमें टीम कमांडर द्वारा ब्रीफिंग, रेस्क्युर्स के द्वारा विक्टिम  सर्च और उसका सुरक्षित रेस्क्यू के साथ-साथ सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार घटनास्थल का स्केच एंव मार्किंग की गई।

गौरतलब है वर्ष  2020 में कोरोनकाल में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया गया था। जबकि 2018 व 2019 में  गाज़ियाबाद के एनडीआरएफ कैम्प परिसर में इस प्रकार की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वास्तविक आपदा परिदृश्य में होने वाले सभी इवेंट का एक अनुकरण यहां किया गया था। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का एनडीआरएफ की ऑपरेशनल योग्यताओं और क्षमताओं का रोमांच के माध्यम से आंकलन करने का एक माध्यम है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमें जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हैं।

गाजियाबाद: पंजीयन शिविर का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। विभाग खंड 17 द्वारा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में 108 लोहामंडी पर आज मंगलवार को एक व्यापारी जागरूकता और पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर खंड 17 आर के सिंह टिंकर और असिस्टेंट कमिश्नर खंड 17 हरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए। हरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को जीएसटी के पंजीयन से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक है। 

देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होती है। जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है। जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा मिलती है। डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...