बुधवार, 17 नवंबर 2021

पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित

पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण किया: गोयल

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें से चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि जो भी लोग 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। ऐसे युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सहयोग करें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम में यदि कोई भी सम्बंधित विद्यालय या संस्था बंद पायी गयी तो, सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी बीएलओ के पास अनिवार्य रूप से वोटर लिस्ट की सूची उपलब्ध रहे, इसकी सुनिश्चितता के लिए सभी एआरओ को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने सर्वे कराकर 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने जेण्डर रेसियों को भी बढ़ाये जाने के लिए कहा है।
आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में यदि कोई त्रुटि दृष्टिगोचर हो रही हो, तो बी.एल.ए एवं बी.एल.ओ की बैठक कराकर संशोधनों एवं अपमार्जनों की नियमानुसार कार्यवाही में सहयोग करें। आयोग की अपेक्षा के अनुसार राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों एवं समर्थकों की सक्रिय भागीदारी के लिए आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्प लाइन एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें। 
यह एप पुनरीक्षण एवं निर्वाचन सम्बंधी बहुत से कार्यों में अत्यंत उपयोगी है। इसके द्वारा आनलाइन फार्मों का आवेदन, निर्वाचक के विवरण की जानकारी तथा आयोग द्वारा दिये जा रहे नवीनतम दिशा-निर्देशों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुनरीक्षण अवधि में कोई भी व्यक्ति प्रारूप-6, 7, 8, 8 में अपना आवेदन पत्र मतदेय स्थल पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, बी.एल.ओ, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, अपर आयुक्त श्री एम.पी सिंह, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय, सभी विधानसभाओं के ए.आर.ओ सहित राजनैतिक दलों से श्री कुंज बिहारी मिश्र, सै. इस्तेखार हुसैन, श्री योगेश यादव, श्री रईस अहमद, श्री ज्ञान सिंह पटेल, मो. नसीम अंसारी के साथ-साथ सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कौशाम्बी: प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया

सुशील केसरवानी         
कौशाम्बी। बेटियों के सम्मान में चायल विधायक द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 40 बेटियों को विधायक द्वारा उपहार में स्कूटी प्रदान की जाएगी। रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट द्वारा मनाया जा रहा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई सम्मान प्रतिभा खोज परीक्षा का चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा चायल के 6 परीक्षा केंद्रों में समय 11 बजे से 1 बजे तक प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष और विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
इसी महोत्सव के अंतर्गत मेरी विधानसभा चायल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान की धारणा को मजबूत करते हुए रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से कक्षा 12 व स्नातक, परस्नातक की छात्राओं व आत्मनिर्भरता व स्वालंबन हेतु प्रेरणात्मक इस कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रतिभागी बेटियों को सम्मानित करते हुए सभी को उपहार व ब्लॉक स्तर पर बनाई गई। मेरिट के अनुसार 40 विजेताओं को स्कूटी का पुरस्कार प्रदान करते हुए उन सभी बेटियों के सम्मान में सहभोज का आयोजन होगा। विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि 21 नवंबर दिन रविवार को परीक्षाएं संपन्न होने के 10 दिनों बाद सम्मान समारोह आयोजित होगा।जिसमें नारी शक्ति के प्रतीक देश प्रदेश की कई विभूतियों का आगमन होगा। 
यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से ओत प्रोत होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की आजादी से लेकर अब तक की तमाम मात्र शक्तियों को एक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत अवसर प्रदान करेगा।कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सीमा पवार ने बताया कि 21 नवंबर को 11:00 बजे से शुरू होने वाली यह प्रतिभा खोज परीक्षा सराय अकिल के आदर्श इंटर कॉलेज, पंडित बनवारी लाल गौतम बालिका इंटर कॉलेज तिल्हापुर के कौशांबी डिग्री कॉलेज, मनौरी के दयानंद बालिका इंटर कॉलेज, चरवा में हरी राज कृष्णा महाविद्यालय सहित भरवारी के एन डी कॉन्वेंट व केपीएस विद्यालय में संपन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों से फार्म प्राप्त व वहीं पर जमा किए जा सकेंगे इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के सह संयोजक मयंक मिश्रा, ऋषि कुमार, प्रदुमन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

 सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद किए

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में आने वाले जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद दिल्‍ली और हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में प्रशासन ने स्‍कूलों का बंद नहीं किया गया है। 

यहां बच्‍चे रोजाना की तरह भयंकर वायु प्रदूषण के बीच स्कूल जा रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि शासन स्‍तर से आदेश आने के बाद स्‍कूल बंद किए जाएंगे। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह का कहना है कि प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...