शुक्रवार, 5 नवंबर 2021

बिट्रेन की सरकार ने मोल्नुपिराविर को मंजूरी दी

बिट्रेन की सरकार ने मोल्नुपिराविर को मंजूरी दी 
लंदन। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब केवल वैक्सीन ही नहीं बल्कि दवा भी कारगर होगी। ऐसी पहली दवा (पिल) मोल्नुपिराविर को ब्रिटेन की सरकार ने सशर्त मंजूरी दी है। इस दवा का विकास जर्मनी की दवा कंपनी मर्क फार्मा ने किया है। कंपनी ने अन्य दवा कंपनियों को भी दवा के निर्माण की मंजूरी देने की बात कही है, जिससे जल्द तमाम देशों में यह दवा सस्ते दाम पर उपलब्ध हो सके। मर्क की दवा का ट्रायल जर्मनी समेत कई देशों में चल रहा था, जिसमें यह साबित हो गया कि कोविड-19 के इलाज में यह कारगर है। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने इसे औपचारिक सशर्त मंजूरी देने का फैसला किया। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दवा आखिर कब तक लोगों को उपलब्ध होगी।
जानकारों का कहना है कि ‘मोल्नुपिराविर’ कोविड-19 के लक्षणों को कम करेगी। इसके इस्तेमाल से मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सकेंगे। कोरोना के इलाज में इस दवा को ऐतिहासिक कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। इससे मौतों की संख्या तो कम की ही जा सकेगी, इसके अलावा ज्यादातर मरीजों को अस्पताल जाए बिना घर में ही ठीक किया जा सकेगा। इस दवा का अमेरिका और यूरोप में भी इस दवा के ट्रायल चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी देशों में भी इसके इस्तेमाल को मंजूरी दे दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...