शनिवार, 6 नवंबर 2021

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं वाणिज्यक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वैट टैक्स में कटौती की जा सकती है। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष भेजेंगे। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री जी से चर्चा भी हुई थी।
मीडिया को दिए बयान में मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वैट की दरें कम हो सकती हैं। क्योंकि अभी मुख्यमंत्री जी को तय करना हैं। हम लोग प्रस्ताव भेजेंगे, वैट के रेट को काम करने पर विचार हो रहा है।
 

दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और 114 टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। राय ने धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर पानी के छिड़काव के लिए आज यहाँ सचिवालय के बाहर टैंकरों को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं और कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है।
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की कल करीब 3500 और आज करीब 4 हजार घटनाएं सामने आई हैं। प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और 114 टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही, मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर 92 निर्माण साइट्स को सील करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक माह पहले दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए विंटर एक्शन प्लान लांच किए थे। तभी से दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को नियंत्रित करने पर काम कर रही है। चाहे वह धूल से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे वाहनों से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे बायोमॉस से होने वाला प्रदूषण हो या फिर चाहे पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर घोल के छिड़काव का काम हो, पूरे दिल्ली के अंदर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं जिस तरह से बढ़ीं और दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, उससे दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आज यह रिपोर्ट आई है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कल पराली जलाने की करीब 3500 घटनाएं दर्ज की गईं और आज अभी तक की रिपोर्ट है कि पराली जलाने की घटनाएं 4 हजार पार कर गई हैं।
पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का प्रभाव आज भी दिल्ली के उपर दिख रहा है। इसलिए तत्काल आपातकालीन कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली की सड़कों पर पानी के छिड़काव काम शुरू किया गया है। कई जगहों पर बड़ी स्मॉग गन लगाई गई हैं और टैंकर के जरिए भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिल्ली सचिवालय के बाहर हमने पानी के छिड़काव का काम शुरू किया है। पूरे दिल्ली के अंदर इसी तरह के 114 टैंकर लगाए गए हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने कल एक बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली के अंदर 92 ऐसी निर्माण साइट हैं, जिनका पिछले दिनों विभाग ने औचक निरीक्षण किया था और वहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था। उन सभी 92 निर्माण साइट को सील करने का आदेश दिया गया है। एसडीएम और डी पी सी सी को आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली के अंदर जो भी धूल प्रदूषण पैदा करने वाली निर्माण साइट्स हैं, उनको बंद करा दिया जाए।

किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन, राशनकार्ड अनिवार्य 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्‍ली। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है।
दरअसल, मोदी सरकार ने रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर दिए हैं। इसके तहत अब पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशनकार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं।
वहीं, राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही अब पंजीकरण के दौरान दस्‍तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब इन दस्‍तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इससे किसानों का समय बचेगा। साथ ही नई व्यवस्था में योजना को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है।

एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाईं है। जिसमे अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, कोरोना टीकाकरण अभियान समेत समसामयिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्षों समेत तीन सौ से ज़्यादा नेता उपस्थित होंगे। सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होगी।
प्रत्यक्ष तौर पर 124 नेता बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि ‘कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्य के संगठन महासचिव और उस संबंधित राज्य के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने राज्य पार्टी कार्यालयों से डिजिटल रूप से इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक श्री नड्डा के अध्यक्षीय भाषण से शुरू होगी और प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी।
सिंह ने कहा कि बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कोविड टीकाकरण अभियान से निपटने के तौर तरीकों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की सराहना की जाएगी। कोरोना काल मे अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। नड्डा के पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद भाजपा कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी। माना जा रहा है कि मोदी अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
बैठक में विकास और जनकल्याण से जुड़ी नीतियों और सफल विदेश यात्रा को लेकर मोदी की सराहना किये जाने की संभावना है। महामारी के कारण गिरावट के बाद पिछले महीने रिकार्ड जीएसटी संग्रह के साथ आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। भाजपा का नेतृत्व इस बैठक में पश्चिम बंगाल से जुड़े सियासी मामलों की भी समीक्षा की जा सकती है, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी का प्रदर्शन नीचे गिर रहा है।

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना 

हरिओम उपाध्याय     लखनऊ। सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहाँ गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि 7 साल में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 200 बढ़ाकर 10 घटानेवाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गयी है। अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहाँ गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। भाजपा सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम ज़ीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...