रविवार, 7 नवंबर 2021

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का लचर प्रदर्शन प्रशंसकों को रह-रहकर बुरी तरह से परेशान कर रहा है। खराब प्रदर्शन के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर 12 की टॉप 8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस मैच के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए खुशी वाली बात यह रही है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर तक आईसीसी मैच टी-20 रैंकिंग में अव्वल छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप सिक्स में बरकरार रहेंगी। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी टॉप 8 में रहेंगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों का खराब प्रदर्शन की वजह से क्वालीफाई टीमों से पत्ता कट गया है। सुपर 12 में शामिल होने के लिए अन्य देशों की तरह इन दोनों क्रिकेट टीमों को भी क्वालीफायर मुकाबले खेल कर अगले चरण में शामिल होना होगा।

फुटबॉल टूर्नामेंट में 3 मैचों के बाद जीत दर्ज की

मिलान। स्थानापन्न खिलाड़ी युआन कुआड्रेडो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे फायोरेंटिना को 1-0 से हराकर सिरी-ए-फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन मैचों के बाद जीत दर्ज की। कुआड्रेडो ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में किया।

इस जीत के बावजूद यूवेंटस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। फायोरेंटिना के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह सातवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में डुआन जापटा के लगातार चौथे मैच में गोल की बदौलत अटलांटा ने अंतिम स्थान पर चल रहे कैगलियारी को 2-1 से हराया।


जहर: अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप

मोहम्मद रियाज     दुनिया में कई जहरीले जीव होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंसानों और अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में सांप 54 लाख लोगों को काटते हैं। जिनमें से 81 हजार से लेकर 1.38 लाख लोग मारे जाते हैं। क्योंकि इनके पास इतना समय भी नहीं होता कि वो पानी तो क्या हवा भी मांग सके। दर्द, जलन, भ्रम और जहर के असर से तड़प-तड़प कर मर जाता है।दुनियाभर के जहरीले सांप ऐसे टॉक्सिक यानी विष का उपयोग करते हैं जो किसी भी जीव को कुछ सेकेंड्स में मौत की नींद सुला देता है। सांपों में ये जहर लाखों सालों में विकसित हुए है।ताकि वो अपनी रक्षा कर सकें। आइए जानते हैं दुनिया के 10 उन जहरीले सांपों के बारे में जिनके काटने पर इंसान कुछ मिनटों में खत्म हो जाता है।
अफ्रीका का सबसे जानलेवा सांप है ब्लैक मांबा। वैज्ञानिक भाषा में इसे डेंड्रोआप्सिस पॉलीलेप्सिस कहते हैं। इसके दो बूंद जहर से इंसान की मौत तय है, अगर सही समय पर इलाज न मिले तो इसका जहर शरीर में जाते ही नर्वस सिस्टम और मासंपेशियों के जोड़ को निष्क्रिय कर देता है। जिससे इंसान लकवाग्रस्त हो जाता है। इसका जहर कार्डियोटॉक्सिक होता है। इससे दिल का दौरा पड़ता है। हालांकि, 20 मिनट के अंदर इलाज मिल जाए, तो भी इसका जहर खत्म नहीं होता और इंसान कुछ दिन में मारा जाता है। यह सांप 8 फीट लंबा होता है। इसके मुंह के अंदर का रंग स्याही जैसा होता है। यह 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है। फर-डे-लांस को वैज्ञानिक भाषा में बोथ्रोप्स एस्पर कहते हैं। इसका जहर इंसान के शरीर में घुसते ही शरीर को काला करना शुरु कर देता है। ये आमतौर पर पिट वाइपर्स होते हैं। मध्य और दक्षिण अमेरिका में बहुतायत में पाए जाते हैं। इनकी लंबाई 3.9 से 8.2 फीट तक हो सकती है। वजह अधिकतम 6 किलोग्राम। मध्य अमेरिका में सांपों के काटने के आधे मामले इनके होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...